बुलंदशहर हिंसा: 25 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी प्रशांत नट

Main accused in Bulandshahr Violence case Prashant Natt arrested
बुलंदशहर हिंसा: 25 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी प्रशांत नट
बुलंदशहर हिंसा: 25 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी प्रशांत नट
हाईलाइट
  • नहीं मिली इंस्पेक्टर की हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर
  • पुलिस ने फिर से क्राइम सीन बनाकर की पड़ताल
  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई प्रशांत की गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बुलंदशहर हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर की हत्या के मुख्य आरोपी प्रशांत नट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुलंदशहर के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने खुद गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इंस्पेक्टर की हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर अभी बरामद नहीं हुई है। पुलिस फिलहाल प्रशांत से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हत्या के मुख्य आरोपी प्रशांत नट की तलाश कर रही थी, जिसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के पहले तक उत्तर प्रदेश के एडीजी, प्रशांत को मुख्य संदिग्ध बता रहे थे।


पुलिस की कई टीमें प्रशांत नट की तलाश में कई दिनों से छापेमारी कर रही थीं। एडीजी ने बताया कि हमने क्राइम सीन फिर से बनाकर इंस्पेक्टर की हत्या में शामिल लोगों पर फोकस किया, जिसमें प्रशांत नट के मुख्य आरोपी होने की  बात सामने आई। पुलिस इससे पहले मानकर चल रही थी कि इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या में योगेश राज का हाथ है। 
 

एक युवक भी मारा गया था हिंसा में
दरअसल, बुलंदशहर की चिंगरावटी पुलिस चौकी पर हिंसक भीड़ ने इंस्सपेक्टर सुबोध सिंह को मौत के घाट उतार  दिया था। हमले के दौरान सेल्फ डिफेंस में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने गोली चलाई थी, जिसमें सुमित नामक एक युवक भी मारा गया था। इस हिंसा के बाद पुलिस अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसाईटी भी इस हिंसा की जांच कर रही है।

 

 

 

Created On :   28 Dec 2018 9:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story