PAK सेना ने वीडियो जारी कर किया दावा "हमने उड़ा दी भारत की चौकियां

Maj Gen Asif Ghafoor post video on twitter said we blew Indian post
PAK सेना ने वीडियो जारी कर किया दावा "हमने उड़ा दी भारत की चौकियां
PAK सेना ने वीडियो जारी कर किया दावा "हमने उड़ा दी भारत की चौकियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में लगातार आंतकियों का कहर जारी है, दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से सीमा पर फायरिंग भी की जा रही है। घाटी के अंदर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। ऐसे में पाकिस्तान का आरोप है कि भारत की ओर से लगातार नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर युद्धविराम का उल्लंघन हो रहा है। वहीं भारत का पक्ष है कि पिछले कुछ दिनों में सीमा पार से आए आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में हमले किए हैं। इसी वजह से भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर चौकसी बढ़ा दी है।

 

बारामूला में आतंकियों से एनकाउंटर, 1 आतंकी को सुरक्षाबलों ने घेरा

 

वीडियो में टट्टा-पानी सेक्टर

पाकिस्तानी सेना के जनरल आसिफ गफूर ने सेना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर लिखा है कि, भारतीय सेना एलओसी पर पाकिस्तानी नागरिकों को निशाना बना रही है। वीडियो में टट्टा-पानी सेक्टर को दिखाया गया है। गफूर का दावा है कि पाकिस्तानी सेना भारत को करारा जवाब दे रही है, जिसमें भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हुए हैं और कई घायल हुए हैं।

 


883 बार युद्ध विराम का उल्लंघन

डीजीआईएसपीआर के ट्विटर पर यह भी लिखा है कि भारत, पाकिस्तानी नागरिकों को आतंक से डराना चाहता है। इस ट्वीट के साथ ही एक स्कूल वैन का फोटो भी जारी किया गया है। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि भारतीय फौज की कार्रवाई से इस स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर की मौत हो गई। भारत सरकार का आरोप है कि वर्ष 2017 में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से 883 बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया है।

 

आतंकियों का CRPF कैंप पर हमला, LOC पर सीजफायर उल्लंघन

 

वहीं, पाकिस्तान के एक प्रसिद्ध अखबार के मुताबिक स्थानीय पाकिस्तानी अधिकारियों की तरफ से यह बताया गया है कि भारतीय चौकी को उड़ाने का फैसला  उस घटना के कुछ वक्त बाद लिया गया जब पीओके में सीमा से लगे बेहद ही संवेदनशील गांव में भारतीय जवानों के द्वारा एक स्कूल वैन पर हमला कर उसके ड्राइवर को मार दिया था।

Created On :   16 Feb 2018 12:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story