मलाला ने ट्विटर पर आते ही मचा दिया तहलका, आधे घंटे में एक लाख फॉलोवर

malala joins twitter after graduating from secondary school
मलाला ने ट्विटर पर आते ही मचा दिया तहलका, आधे घंटे में एक लाख फॉलोवर
मलाला ने ट्विटर पर आते ही मचा दिया तहलका, आधे घंटे में एक लाख फॉलोवर

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. शुक्रवार को रिजल्ट आने के बाद मलाला ने अपना ट्विटर हैंडल शुरू किया। अपने पहले ट्वी में ट्विटर को हाय बोलने बाद मलाला ने लिखा है कि 'आज स्कूल में उनका आखिरी दिन है और ट्विटर पर पहला। उनके पहले ट्विटर के आधे घंटे के अन्दर ही उन्हें एक लाख से ज्यादा लोगों ने फॉलो कर लिया है।

लड़कियों की पढाई के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाने वाली नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला ने अब 10वीं पास कर चुकी हैं। वैसे किसी भी बच्चे के लिए इस उम्र में 10वी पास करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन मलाला का मामला अलग है। मलाला ने हाईस्कूल की पढ़ाई ब्रिटेन के बर्मिंघम से की है। 

 

 

malala

 

 

malala1

मलाला ने लिखा है कि उसके लिए हाईस्कूल पास करना एक डरावना अनुभव है। 'मैं अपने भविष्य के लिए उत्सुक हूं, लेकिन मुझे पता है कि दुनिया लाखों लड़कियां अभी भी स्कूल का मुंह नहीं देख पा रही हैं, उन्हें कभी उनकी पढ़ाई पूरी करने का मौका नहीं मिलता। अगले सप्ताह ही मैं अपने गर्लपॉवर ट्रिप पर निकलने वाली हूं। इस ट्रिप में मैं मध्य पूर्व के इलाकों, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका की लड़कियों से मिलूंगी। यहां हर लड़की की कहानी अनोखी है। उन्होंने कहा कि वह जहां भी रहेंगी वहां लड़कियों के लिए लड़ती रहेंगी।

सबसे कम उम्र की नोबेल विजेता हैं मलाला
मलाला केवल 11 साल की थीं जब उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर ब्लॉग लिखना शुरू किया था. साल 2012 में जब वह 15 साल की थीं जब उनके ऊपर तालिबान ने उन पर जानलेवा हमला किया था. घायल मलाला का इलाज ब्रिटेन में हुआ और इस दौरान पूरी दुनिया में उनके ठीक होने की दुआएं की जा रही थीं. डॉक्टरों ने काफी मेहनत के बाद मलाला को बचा लिया तब से वह ब्रिटेन में रहकर ही पढ़ाई कर रही हैं. इसके बाद से वह पूरी दुनिया में वह मशहूर हो गईं. 10 दिसंबर 2014 को उन्हें कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया.

Created On :   8 July 2017 11:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story