माल्या ने ठिकाने लगा दिए 6000 करोड़ रुपए, अब क्या करेंगे बैंक ?

Mallya diverted most of Rs 6,000 crore loan to shell companies
माल्या ने ठिकाने लगा दिए 6000 करोड़ रुपए, अब क्या करेंगे बैंक ?
माल्या ने ठिकाने लगा दिए 6000 करोड़ रुपए, अब क्या करेंगे बैंक ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैंको का पैसा लेकर फरार हुए किंगफिशर कंपनी के मालिक विजय माल्या के बारे में ईडी और सीबीआई ने अपनी जांच में एक खुलासा किया है कि माल्या ने बैंकों से लिए गए तकरीबन 6 हजार करोड़ रुपये के लोन का ज्यादातर हिस्सा शेल कंपनियों यानी फर्जी कंपनियों को ट्रांसफर कर दिया था। बता दें कि विजय माल्या के खिलाफ सीबीआई और ईडी एक और चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में हैं।

7 देशों की कंपनियों के जरिए ट्रांसफर की रकम

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय माल्या ने ये रकम 7 देशों की शेल कंपनियों के जरिए ट्रांसफर की थी। इन देशों में अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, आयरलैंड शामिल हैं। हालांकि, सीबीआई और ईडी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि माल्या ने लिए गए लोन का कुल कितना हिस्सा शेल कंपनियों में लगाया था। सूत्रों का कहना है कि माल्या ने काफी ज्यादा रकम ट्रांसफर की थी।

खबर के मुताबिक, एसबीआई की आगुवाई में कई बैंकों ने 2005 से 2010 के दौरान माल्या को ये लोन दिए थे। ब्याज के साथ ये रकम 9 हजार करोड़ रुपये हो जाती है। लोन न चुकाने पर माल्या के खिलाफ आईडीबीआई बैंक ने मामला दर्ज कराया था।

माल्या पर 9000 करोड़ रुपए बकाया


बता दें कि माल्या पर भारतीय बैंको के लगभग 9,000 करोड़ बकाया है। यह लोन भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में लगभग एक दर्जन बैंकों के एक समूह ने दिया था। इस मामले में माल्या पर एक साल पहले एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है, जिसके बाद माल्या ने लंदन में जाकर शरण ले ली। उन्हें भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।

Created On :   25 Sept 2017 11:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story