नवरात्रि और मुहर्रम के संयोग पर ममता बनर्जी की हिन्दू संगठनों को चेतावनी

डिजिटल डेस्क, कलकत्ता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिन्दू संगठनो को चेतावनी देते हुए कहा है कि दुर्गा पूजा और मुहर्रम के संयोग पर किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो "यह आग से खेलने" के समान होगा। ममता ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि मुहर्रम के दिन मूर्ति विसर्जन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के नाम पर किसी भी कीमत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है कि पिछले महीने ममता ने शाम 6 बजे के बाद दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था। ममता के इस आदेश पर पर बीजेपी, आरएसएस और उससे जुड़े संगठनों ने इसका विरोध भी किया था। बाद में राज्य सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट में सफाई देते हुए कहा था कि रात दस बजे तक प्रतिमा विजर्सन किया जा सकेगा। एक अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन पर अभी भी रोक लगी हुई है।
Created On :   16 Sept 2017 8:25 PM IST