शिक्षामंत्री ने स्कूल में मारा छापा, रात में गार्ड किराए पर दे देता था क्लास रूम

Manish Sisodia raids school men occupying class held
शिक्षामंत्री ने स्कूल में मारा छापा, रात में गार्ड किराए पर दे देता था क्लास रूम
शिक्षामंत्री ने स्कूल में मारा छापा, रात में गार्ड किराए पर दे देता था क्लास रूम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने कल्याणपुरी के ब्लॉक 19 के एमसीडी स्कूल में गुरूवार रात 10 बजे के आसपास छापा मारा। दरअसल शिक्षा मंत्री को लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री कल्याणपुरी के स्कूल पहुंचे और स्कूल के एक क्लासरूम का नजारा देख वो चौंक गए। यहां के गार्ड ने स्कूल को रात में किराए पर दे रखा था। जिसके बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि क्लास रूम में गार्ड्स के गीले कपड़े टंगे थे। कारपेंटर के औजार, गैस सिलेंडर रखे थे। तंबाकू के रैपर पड़े थे। क्लास रूम का ये नजारा देख शिक्षा मंत्री बिफर पड़े और तुरंत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ये भी कहा जा रहा है कि इन लोगों ने जबरन बच्चों को क्लास रूम से निकाल कर वहां अपना अड्डा बना लिया था। 

मनीष सिसौदिया ने ट्वीट कर पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा, कल्याणपुरी के ब्लॉक 19 के एमसीडी स्कूल में बच्चों के कमरों में रात को छापे में दो लोग गिरफ्तार करवाए हैं। बच्चों की सुरक्षा से स्कूलों में ऐसा खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।

 

 

Created On :   29 Sept 2017 12:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story