कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और भूले बिसरे सहकारी समिति के अध्यक्ष आप में शामिल
नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों से संबंध रखने वाले कई लोगों ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इनमें कठपुतली कॉलोनी में रहने वाली 12 जातियों के प्रमुख नेता व भूले बिसरे सहकारी समिति के अध्यक्ष दिलीप प्रधान, एनएसयूआई प्रदेश सचिव सुकांत शर्मा, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेहरा, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस एवं रणजी खिलाड़ी अभिषेक सांगवान प्रमुख रूप से शामिल हुए।
सभी लोगों ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, आप विधायक राघव चड्ढा एवं आप नेता हरनाम सिंह (पूर्व सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष) की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। संजय सिंह ने सभी लोगों का पार्टी में स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने पर सभी लोगों ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल का आभार जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र गरीबों की पार्टी है। केजरीवाल सरकार के किए गए जनहित कार्यो से प्रभावित होकर सभी लोग पार्टी में शामिल हुए।
संजय सिंह ने इस मौके पर कहा कि हमारे लिए बड़ी ही खुशी की बात है कि कठपुतली कॉलोनी में रहने वाले वह तमाम वंचित और शोषित तथा लंबे समय से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले तमाम कलाकार और उनकी संघर्ष की लड़ाई लड़ने का बीड़ा जिन्होंने अपने कंधे पर उठाया। ऐसी वह 12 जातियां जो अपनी कला के माध्यम से पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन करती रहीं। इन सभी लोगों के पार्टी में जुड़ने से दिल्ली में पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और हम सब कंधे से कंधा मिलाकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ दिल्ली की जनता की सेवा करेंगे।
इस मौके पर दिलीप प्रधान ने कहा कि इस देश में यदि गरीबों के प्रति सचमुच सेवा भाव रखने वाला कोई नेता है, तो वह केवल और केवल अरविंद केजरीवाल हैं। भाजपा शासित केंद्र सरकार ने कठपुतली कॉलोनी में रहने वाले हजारों लोगों के घर तुड़वा दिए, सब को बेघर कर दिया। जब इस बाबत हमने अरविंद केजरीवाल जी से बात की, तो उन्होंने बताया कि दिल्ली की पुलिस और डीडीए केंद्र सरकार के अधीन है। यदि दिल्ली की पुलिस और डीडीए दिल्ली सरकार के अधीन होता तो, कभी भी कठपुतली कॉलोनी में रहने वाले हजारों लोग बेघर नहीं होते।
आईएएनएन
एमएसके/एएनएम
Created On :   28 Aug 2020 9:00 PM IST