मायावती ने कोटा में फंसे छात्रों के लिए बस भेजने के फैसले को सराहा

Mayawati praised the decision to send a bus to students stranded in Kota
मायावती ने कोटा में फंसे छात्रों के लिए बस भेजने के फैसले को सराहा
मायावती ने कोटा में फंसे छात्रों के लिए बस भेजने के फैसले को सराहा

लखनऊ , 18 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को सराहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान के कोटा में फंसे राज्य के छात्रों को वापस लाने के लिये बसें भेजने के फैसले का स्वागत किया है।

मायावती ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा, कोचिंग पढ़ने वाले लगभग 7,500 युवकों को लॉॅकडाउन से निकालने व उन्हें सुरक्षित घरों में भेजने के लिए यू़पी़ सरकार ने, काफी बसें कोटा, राजस्थान भेजी है। यह स्वागत योग्य कदम है। बी़ एस़ पी़ इसकी सराहना भी करती है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, सरकार से यह भी आग्रह है कि वह ऐसी चिन्ता यहां के उन लाखों गरीब प्रवासी मजदूर परिवारों के लिए भी जरूर दिखायें, जिन्हें अभी तक उनके घर से दूर नारकीय जीवन जीने को मजबूर किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के करीब 7,500 छात्र कोटा शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहे थे और कोरोना महामारी के कारण छात्रावास और गेस्ट हाउस में फंसे हुए थे। ये छात्र अपने अपने घरों को जाने के लिये काफी परेशान थे और सोशल मीडिया पर लगातार अपील कर रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश से दो सौ से अधिक बस राजस्थान के कोटा भेजी है आगरा, जालौन तथा झांसी से इन बसों को कोटा भेजा गया है। जिनमें मास्क के साथ सैनिटाइजर भी हैं। इसके साथ ही चालक तथा कंडक्टर को साफ निर्देश हैं कि फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए बच्चों को बस में बैठाया जाए। इन बसों में प्रदेश के सभी 75 जिलों के छात्र-छात्राओं को लाया जा रहा है। इन सभी के शनिवार रात या रविवार सुबह तक लखनऊ तथा अन्य जिलों में पहुंचने की संभावना है।

Created On :   18 April 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story