कोविड-19 के खिलाफ इस्तेमाल होने वाले मेडिकल आइटम्स को जीएसटी मुक्त किया जाए : राहुल

Medical items used against Kovid-19 be exempted from GST: Rahul
कोविड-19 के खिलाफ इस्तेमाल होने वाले मेडिकल आइटम्स को जीएसटी मुक्त किया जाए : राहुल
कोविड-19 के खिलाफ इस्तेमाल होने वाले मेडिकल आइटम्स को जीएसटी मुक्त किया जाए : राहुल

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मांग की कि कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल होने वाले चिकित्सा उपकरणों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) न लगाया जाए।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, इस कठिन समय में हम मांग कर रहे हैं कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए आवश्यक उपकरणों और अन्य वस्तुओं को जीएसटी मुक्त किया जाए। यह गलत है कि इस बीमारी और गरीबी से पहले से पिस रही जनता से साबुन, सैनिटाइजर, मास्क और दस्ताने पर जीएसटी लिया जाए।

उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर्स पर 18 प्रतिशत जीएसटी, फेस मास्क पर पांच प्रतिशत और पैरासिटामॉल टैबलेट, पीपीई किट्स, वेटिलेटर्स पर 12 प्रतिशत जीएसटी है। इन करों के कारण ये सामान अस्पतालों और जनता के लिए अधिक खर्चीले हो रहे हैं, जिसके कारण आमजन पर बोझ बढ़ रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इसलिए सरकार को चाहिए कि वह इन उत्पादों पर जीएसटी समाप्त कर दे और जनता के लिए इन्हें सस्ता बना दे।

Created On :   20 April 2020 2:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story