मीरा कुमार का बयान, मैंने 'विचारधारा की लड़ाई लड़ी'

Meera Kumars said, i fought for ideology
मीरा कुमार का बयान, मैंने 'विचारधारा की लड़ाई लड़ी'
मीरा कुमार का बयान, मैंने 'विचारधारा की लड़ाई लड़ी'

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के पहले विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा कि मैंने पूरी निष्ठा से विचारधारा की लड़ाई लड़ी है। अपने घर के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए गुरुवार को उन्होंने लगभग तय नतीजों की सम्भावना से प्रभावित होने के इतर मीडिया कर्मियों को मिठाई खिलाकर सबको चौका दिया। जब उनसे मिठाई खिलाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह सब मिठाई आपके लिए है।  

एक मीडियाकर्मी के कोविंद का सबल प्रतिद्वंदी होने के सवाल पर मीरा कुमार ने कहा कि मेरी इतनी प्रशंसा करने के लिए आपका शुक्रिया। इसके इतर उन्होंने कोविंद से अपनी तुलना का कोई तीखा जवाब देने से परहेज किया।  

उन्होंने तीखे सवालों का भी जवाब अपने चिरपरिचित अंदाज में मुस्कराते हुए पत्रकारों को दिया। पत्रकारों ने उनसे सुबह-सुबह क्या किसी कांग्रेसी नेता का फोन आया है ? आज का दिन कैसा है? आज आपकी दिनचर्या क्या रहेगी ? क्या आज कुछ अलग लग रहा है? क्या सुबह सोनिया गांधी से बात हुई है ?  ऐसे तमाम सवालात किए जिनका उन्होंने बड़ी तसल्ली से सबका जवाब दिया।

मीरा ने कहा कि आज कुछ भी अलग नहीं है और आज का दिन भी और दिनों की तरह सामान्य है। हां सुबह-सुबह मेरी कई नेताओं से बात हुई है, लेकिन मैं वह नहीं बता सकती हूं। उन्होंने अंत में सबका धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि आप सब यहां आए और मुझसे प्यारी-प्यारी बातें की। 

  

Created On :   20 July 2017 11:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story