महबूबा मुफ्ती की बेटी ने उनकी हिरासत को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

Mehbooba Muftis daughter challenged her custody in Supreme Court
महबूबा मुफ्ती की बेटी ने उनकी हिरासत को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
महबूबा मुफ्ती की बेटी ने उनकी हिरासत को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
हाईलाइट
  • महबूबा मुफ्ती की बेटी ने उनकी हिरासत को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

श्रीनगर, 26 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती छह महीने से ज्यादा समय से हिरासत में हैं। उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने बुधवार को अपनी मां की हिरासत को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दी।

पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला व महबूबा मुफ्ती पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) लगाया गया है, जो बिना सुनवाई के दो साल तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है।

इल्तिजा मुफ्ती अपनी मां महबूबा मुफ्ती के ट्विटर अकांउट का संचालन करती हैं। उन्होंने बाद में ट्वीट किया, मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ है..क्या मेरे हक में फैसला देगा।

सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला पायलट की याचिका पर सुनवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को हिरासत में रखे जाने को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन को 2 मार्च को जवाब दाखिल करने का नोटिस जारी किया था।

उमर अब्दुल्ला व महबूबा मुफ्ती पर 6 जनवरी को पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया।

सांसद और तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री व उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला पर 16 सितंबर, 2019 को पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Created On :   26 Feb 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story