अमेरिका में इंडियन डिप्लोमेट इनम गंभीर दिल्ली में बनी लूट का शिकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र संघ में तैनात भारतीय राजनयिक इनम गम्भीर दिल्ली के रोहिणी इलाके में लूट का शिकार बन गई। बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने इनम का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस ने उनके बयान के आधार पर, धारा 356, 379 और 34 के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रोहिणी उत्तर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।
छुट्टियां बिताने आई हैं इंडिया
दरअसल इनम छुट्टियों बिताने के लिए अपने घर भारत आईँ थी। शनिवार शाम वह डिनर के बाद अपनी मां के साथ टहलने निकलीं थी, लेकिन तभी दो बाइक सवारों ने उन्हें रोका और हनुमान मंदिर जाने का रास्ता पूछा। इतने में मौका देखकर बाइक सवार युवक ने इनम का मोबाइल छीन लिया और वहां से भाग गए। अंधेरा होने की वजह से वह लुटेरों के चेहरे देख नहीं पाई।
लगा था अमेरिकी सिम कार्ड
इनम के पिता जगदीश कुमार गंभीर के मुताबिक इनम के आईफोन में अमेरिकी रजिस्टर्ड सिम थी और इसके अलावा कुछ जरूरी दस्तावेज थे। उन्होंने आगे बताया कि रोहणी सेक्टर 7 के ए ब्लॉक में रात लगभग 11.20 बजे ये घटना हुई। जगदीश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी पास के वात्सल्य मंदिर पहुंचे थे। तभी दो बाइक सवार आकर रुके और हनुमान मंदिर का रास्ता पूछने लगे। इनम जिस हाथ में मोबाइल पकड़े हुए थी उसी से रास्ते बताने लगी। तभी बाइक सवारों ने उनका फोन छीन लिया।
पाकिस्तान को कहा था टेररिस्तान
34 बर्षीय ISF अधिकारी इनम पहली बार तब चर्चा में आई थी जब उन्होंने नवाज शरीफ के यूएन में कश्मीर का मुद्दा उठाये जाने पर करारा प्रहार करते हुए कहा था कि शिक्षा का प्रमुख केंद्र रहे तक्षशिला की धरती अब आतंक का मेजबान बनकर रह गई है। ये इनम ही हैं जिन्होंने सितम्बर महीने में पाकिस्तान को "टेररिस्तान" बताने वाले भारत के बयान को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी को जवाब देते हुए पढ़ा था।
Created On :   25 Dec 2017 11:41 AM IST