पुलिसवालों को फ्री सब्जी देने से किया मना, तो नाबालिग को भेजा जेल

Minor gets jail for not providing free vegetable to policemen
पुलिसवालों को फ्री सब्जी देने से किया मना, तो नाबालिग को भेजा जेल
पुलिसवालों को फ्री सब्जी देने से किया मना, तो नाबालिग को भेजा जेल
हाईलाइट
  • तीन महीने से पटना जेल में बंद है दलित नाबालिग
  • पुलिसवालों ने बनाया झूठा प्रकरण
  • मुफ्त में सब्जी नहीं देने पर नाबालिग को जेल

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक दलित नाबालिग को पुलिस ने मुफ्त में सब्जी देने से मना करने पर जेल भेज दिया है। नाबालिग के पिता का कहना है कि मेरे बेटे के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज कर उसे आरोपी बनाया गया है। जबकि मेरा बेटा पूरी तरह से निर्दोष है। पीड़ित पंकज का आरोप है कि पुलिसवालों ने मेरी दुकान से सब्जी खरीदी और वापस जाने लगे जब मैंने पैसे मांगे तो मुझ पर हमला किया गया और खाली कागज पर हस्ताक्षर करवाए गए। जबकि पुलिस का दावा है कि पंकज को बाइक लिफ्टर गिरोह के सदस्यों के साथ पकड़ा गया था। 

पीड़ित नाबालिग पंकज के पिता सुखल पासवान का कहना है कि मेरा बेटा र्निदोष है। उसे पुलिस ने लूट और अवैध हथियार के मामले एफआईआर दर्ज कर 3 महीने से जेल में बंद कर रखा है। मेरे बेटे की उम्र महज 14 साल है, लेकिन उसे एफआईआर में 18 साल का बताया गया है। पीड़ित के पिता का कहना है कि मेरे बेटे को जबरन उठाया गया है। किसी ने मेरी मदद नहीं की, साथ ही पुलिस ने गलत व्यवहार किया। जब मैंने सीएम साहब को इस घटना को लेकर पत्र लिखा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए उच्चस्तरीय अधिकारियों से जांच करने के निर्देश दिए और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 
 

Created On :   22 Jun 2018 10:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story