मिंटो ब्रिज जलभराव : कुंदन के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता
- मिंटो ब्रिज जलभराव : कुंदन के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता
नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मिंटो ब्रिज पर जलभराव में उत्तराखंड के निवासी कुंदन सिंह का देहांत होने पर उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।
19 जुलाई को दिल्ली में हुई तेज बारिश के चलते मिंटो ब्रिज पर जलभराव हो गया था, जिसमें फंसे अपने वाहन (छोटा हाथी) को निकालने के दौरान चालक कुंदन का देहांत हो गया था।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कुंदन सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उनकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कुंदन के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के तौर पर 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मिंटो ब्रिज जलभराव में उत्तराखंड के रहने वाले कुंदन जी का देहांत हो गया। आज उनके परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी। उनके जीवन का कोई मूल्य नहीं है, लेकिन उम्मीद करता हूं कि परिवार को इससे थोड़ी मदद मिलेगी। भविष्य में भी उनके परिवार को कोई जरूरत हुई, तो हम जरूर मदद करेंगे।
गौरतलब है कि 19 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश हुई थी। इस वजह से कई स्थानों पर जल भराव हो गया था। मिंटो ब्रिज के नीचे भी जल भराव हो गया था। इसी दौरान कुंदन अपने माल वाहक वाहन (छोटा हाथी) से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कनॉट प्लेस की ओर जा रहे थे और उनका वाहन मिंटो ब्रिज पर फंस गया। जिसे निकालने की कोशिश के दौरान कुंदन की मौत हो गई। इस घटना के बाद दिल्ली सरकार की तरफ से कुंदन सिंह के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की गई थी।
-- आईएएनएस
Created On :   27 July 2020 7:30 PM IST