दिल्ली: बदमाशों ने स्‍कूल बस से बच्‍चे को किया अगवा, ड्राइवर को मारी गोली

Miscreants kidnapped a child from a school bus in Dilshad Garden
दिल्ली: बदमाशों ने स्‍कूल बस से बच्‍चे को किया अगवा, ड्राइवर को मारी गोली
दिल्ली: बदमाशों ने स्‍कूल बस से बच्‍चे को किया अगवा, ड्राइवर को मारी गोली

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कल गणतंत्र दिवस है, दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं, ऐसे में किसी स्कूल बस से बच्चे के अपहरण हो जाए तो सवाल खड़े होना लाजमी है। पूर्वी दिल्ली में ऐसा ही एक मामला गुरुवार सुबह देखने को मिला है। कुछ बदमाशों ने एक स्कूल बस से एक बच्चे को अगवा कर लिया है। यह घटना दिलशाद गार्डन इलाके में हुई है। जहां बाइक पर आए बदमाशों ने स्कूल बस के ड्राइवर को पहले तो गोली मारी और इसके बाद बच्चे को अगवा कर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

मेरठ में मां-बेटे की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

 

छात्र का नाम रेयान गुप्ता


बताया जा रहा है कि जिस बच्चे का अपहरण हुआ है वो नर्सरी का छात्र है और अपनी बहन के साथ स्कूल जा रहा था। सुबह 7.30 बजे के आस-पास पूरी घटना हुई और उस वक्त बस में 15-20 बच्चे सवार थे। शाहदरा के विवेकानंद स्कूल में पढ़ने वाले नर्सरी के छात्र का नाम रेयान गुप्ता है। जानकारी अनुसार, दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर स्‍कूल बस को रोका और सबसे पहले ड्राइवर को गोली मारी, इसके बाद बच्चे को लेकर फरार हो गए। 

 

 

इलाके में अलर्ट जारी


घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। किडनैपिंग की सूचना पर पुलिस ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। परिजनों ने बताया कि उनके पास एक्सीडेंट की सूचना आई थी, वे भागे हुए मौके पर पहुंचे तो किडनैपिंग के बारे में पता चला। हालांकि बस में बच्चे की बहन भी सवार थी, लेकिन बदमाशों ने बहन को किसी भी बच्चे को कुछ नहीं किया। घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

यूपी पुलिस को भी किया गया अलर्ट
 
बता दें कि जहां यह घटना घटी है वह इलाका गाजियाबाद और लोनी की सीमा के नजदीक है। यहां से आसानी से मेरठ या अन्य इलाकों में भी पहुंचा जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ अन्य सुरक्षाबल तैनात कर दी गई है। जगह-जगह बैरिकेटिंग्स भी लगा दिए गए हैं। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि यह अपहरण फिरौती के लिए किया गया है।

Created On :   25 Jan 2018 10:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story