मोदी सरकार ने 3 नए AIIMS को दी मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को दो और गुजरात को मिलेगा एक

मोदी सरकार ने 3 नए AIIMS को दी मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को दो और गुजरात को मिलेगा एक
मोदी सरकार ने 3 नए AIIMS को दी मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को दो और गुजरात को मिलेगा एक
मोदी सरकार ने 3 नए AIIMS को दी मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को दो और गुजरात को मिलेगा एक
हाईलाइट
  • 3 AIIMS के लिए 4500 करोड़ से ज्यादा राशि की गई मंजूर।
  • जम्मू-कश्मीर राज्य में दो AIIMS और गुजरात राज्य में एक AIIMS की मंजूरी।
  • मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को 3 नए AIIMS को मंजूरी दी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के दुरस्थ क्षेत्रों में उत्तम चिकित्सीय सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने तीन नए ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) को मंजूरी दी है। इनमें से दो AIIMS जम्मू-कश्मीर राज्य को और एक AIIMS गुजरात राज्य के लिए मंजूर किया गया है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में जम्मू क्षेत्र के विजयनगर, सांबा में AIIMS के लिए 1661 करोड़ रुपए, कश्मीर क्षेत्र के पुलवामा जिले के अवंतिपुरा में AIIMS के लिए 1828 करोड़ रुपए और गुजरात के राजकोट जिले में AIIMS के लिए 1195 करोड़ रुपए मंजूर किए गए।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि देश के दुरस्थ क्षेत्रों में AIIMS के लिए मंजूरी देना पीएम मोदी के सबका साथ-सबका विकास के दृष्टिकोण को बताता है। उन्होंने बताया, "जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में दो AIIMS का वादा पीएम मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री विकास योजना के तहत किया गया था, जबकि गुजरात में AIIMS का जिक्र वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट के दौरान किया था।"

नड्डा ने यह भी कहा कि नए AIIMS खुलने से महज हेल्थ एजूकेशन और ट्रेनिंग में सुधार नहीं होगा, बल्कि इससे हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स की कमी को भी दूर किया जा सकेगा।

ऐसे होंगे नए AIIMS

  • 100 MBBS सीटें होंगी।
  • 60 B.Sc नर्सिंग सीटें होंगी। 
  • 15-20 सुपर स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट होंगे।
  • 750 बेड वाला हॉस्पिटल होगा।
  • 1500 OPD पेशंट का हर दिन चेकअप संभव होगा।
  • 1000 IPD पेशंट हर महिने देखे जा सकेंगे।
     

Created On :   11 Jan 2019 12:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story