- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Modi comes to TV and does politics to divert attention: Kamal Nath
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी टीवी पर आकर करते हैं ध्यान मोड़ने की राजनीति : कमल नाथ

हाईलाइट
- मोदी टीवी पर आकर करते हैं ध्यान मोड़ने की राजनीति : कमल नाथ
सतना, 5 जनवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सतना जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में रविवार को केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हमला बोला और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घंटे टीवी पर आकर जनता का ध्यान मोड़ने की राजनीति करते हैं।
यहां के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सीएए को देश के खिलाफ बताया और कहा कि यह ऐसा कानून है, जिसमें हर व्यक्ति को अपने बारे में बताना होगा। उन्होंने मंच पर मौजूद राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा और चित्रकूट के विधायक नीलांशु चतुर्वेदी से मजाकिया लहजे में पूछा, आप हिंदू हैं, इसका क्या सबूत है?
कमल नाथ ने प्रधानमंत्री पर समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी हर घंटे टीवी पर आते हैं और देश की जनता का ध्यान मोड़ने की राजनीति करते हैं। वे कांग्रेस को राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ाने आए हैं, वे अपनी पार्टी से एक भी नाम बता दें, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया हो।
मुख्यमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा, हमारे देश की अर्थव्यवस्था का क्या हाल है, इसकी चिंता मोदी सरकार को नहीं है।
राज्य सरकार द्वारा विभिन्न वर्गो के लिए किए जा रहे कामों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से रोजगार के क्षेत्र में मध्यप्रदेश इतिहास रचेगा। सर्वहारा वर्ग के हित संवर्धन के क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश की 70 प्रतिशत जनता कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई है। सरकार ने प्रदेश के 21 लाख किसानों की ऋणमाफी कर वचन पूरा किया है। प्रदेश में किसानों की भलाई के लिए ऋणमाफी के साथ उपज का पर्याप्त मूल्य देने के कार्य किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री लखन घनघौरिया व कमलेश्वर पटेल ने सरकार की योजनाओं और बीते एक साल में जनहित में लिए गए फैसलों का ब्यौरा दिया।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: JNU : राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- बहादुर छात्रों की आवाज से डर गए फासीवादी
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : कान्हा गौशाला में 10 गायों के मरने का आरोप, ईओ का इनकार
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र : सीएए के समर्थन में घर-घर दस्तक दे रहे भाजपा नेता
दैनिक भास्कर हिंदी: करंट लगने से 6 वर्षीय बच्चे सहित 3 लोगों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: विजयवर्गीय तय करें वह भाजपा के नेता हैं या माफिया के : कमलनाथ