- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Modi expand PM Garib Kalyan Anna Yojana: Amarinder
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करें मोदी : अमरिंदर

हाईलाइट
- पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करें मोदी : अमरिंदर
चंडीगढ़, 14 जून (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि कोविड संकट को देखते हुए वह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को और छह महीने के लिए बढ़ाएं, ताकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को ेगेहूं और दाल मुफ्त मिल सके।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में अमरिंदर सिंह ने कहा है कि योजना को लंबी अवधि तक विस्तार दिया जाना चाहिए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि गरीब और जरूरतमंद लोग भूखे नहीं सोएंगे।
मुख्यमंत्री ने मोदी से अपील की कि वह इस संबंध में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जन वितरण मंत्रालय को सलाह दें।
यह जिक्र करते हुए कि कोविड महामारी के कारण उत्पन्न संकटपूर्ण स्थिति में पीएमजीकेएवाई की घोषणा से गरीबों को भारी राहत मिली, उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से कोविड-19 महामारी का फैलाव तो कम हुआ, मगर इससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था मंद पड़ गई, बल्कि लोगों की आय और बचत में भारी कमी आई।
आम नागरिकों को आगे भी लाभ पहुंचाने की जरूरत को रेखांकित करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के लगभग तीन महीने होने जा रहे हैं, मगर पंजाब में औद्योगिक गतिविधियां बहाल होने के बावजूद लोगों, खासतौर से गरीबों की आथिर्क स्थिति में खास सुधार नहीं आया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दक्षिण पश्चिम मॉनसून पूरे कर्नाटक में पहुंचा
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : मुख्यमंत्री आवास उड़ाने की धमकी देने के आरोप में 2 गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: नेहरू, इंदिरा के राज में सिर्फ कांग्रेस नेताओं, चमचों की गरीबी दूर हुई : गडकरी
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार विधान चुनाव से पहले भाजपा ने शुरू की विधान परिषद चुनाव की तैयारी
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक होने वाली पहली धर्म अनुपालक सिख बनीं अनमोल