CBSE पेपर लीक पर राहुल गांधी का तंज, अब 'एग्जाम वॉरियर्स 2' लिखें पीएम

Modi’s Exam Warriors 2 will help students hit by CBSE papers leak: Rahul Gandhi
CBSE पेपर लीक पर राहुल गांधी का तंज, अब 'एग्जाम वॉरियर्स 2' लिखें पीएम
CBSE पेपर लीक पर राहुल गांधी का तंज, अब 'एग्जाम वॉरियर्स 2' लिखें पीएम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। CBSE पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अब "एग्जाम वॉरियर्स 2" लिखनी चाहिए और इस किताब में उन्हें पेपर लीक हो जाने के बाद उत्पन्न तनाव से बचने के तरीके बताने चाहिए। बता दें कि एग्जाम वॉरियर्स पीएम मोदी की वो किताब है जिसमे उन्होंने एग्जाम के प्रेशर को कम करने के लिए छात्रों का टिप्स दिए थे।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "पीएम ने एग्जाम वॉरियर्स लिखी थी, वो किताब जिसे एग्जाम के दौरान छात्रों को तनाव से मुक्त रहने के गुर सिखाने के लिए पीएम ने लिखा। अब अगली, एग्जाम वॉरियर्स-2, एक किताब जो पेपर लीक होने से बर्बाद हुई जिंदगी के बाद छात्रों और अभिभावकों को तनाव से राहत दिलाएगी।"

 

 

वहीं इससे पहले एक और ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा था, "एग्ज़ाम लीक लाखों छात्रों की उम्मीदों और भविष्य को बर्बाद कर रहा है। कांग्रेस ने हमेशा अपनी संस्थाओं की रक्षा की। जब RSS/BJP संस्थाओं को बर्बाद करती है तो ऐसा ही होता है। मेरा भरोसा कीजिए जब मैं ये कहता हूं कि ये तो सिर्फ शुरुआत है।"

 

 


एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, "कितने लीक? डेटा लीक, आधार लीक, SSC एग्जाम लीक, चुनाव की तारीखें लीक, CBSE पेपर्स लीक। हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है।" इस ट्वीट के साथ राहुल ने #BusEkAurSaal का भी इस्तेमाल किया।

 

 


क्या है एग्जाम वॉरियर्स?
"एग्जाम वॉरियर्स" किताब पीएम मोदी की छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के लिए लिखी गई किताबै है। इस किताब में तीन स्तर पर स्टूडेंट को तनाव से बचने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने के टिप्स दिए हैं। सबसे पहले बताया गया है कि किस तरह अंकों के पीछे न भागकर गुणवत्ता की पढ़ाई पर फोकस करें।

इसके अलावा योग और दूसरे साधनों से परीक्षा के समय किस तरह खुद को तनाव से दूर करें इसकी भी जानकारी किताब में दी गई है। मोदी ने इस किताब में महापुरुषों की जिंदगी के प्रसंगों के साथ-साथ अपने प्रसंगों से बताया कि किस तरह पढ़ाई से जुड़े तनाव को न सिर्फ दूर किया जाए बल्कि जीवन के पाठ को आसानी से पढ़ सकें।

25 मंत्रों वाली किताब में पीएम मोदी ने बताया है कि छात्रों को एग्जाम किसी त्योहार और उत्सव की तरह सेलिब्रेट करना चाहिए। स्टूडेंट को पहले अपनी ताकत को पहचानना चाहिए, एक बार वह ऐसा करने में कामयाब हो जाएंगे तो नंबरों की फिक्र अपने आप दूर हो जाएगी।

Created On :   30 March 2018 5:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story