CBSE पेपर लीक पर राहुल गांधी का तंज, अब 'एग्जाम वॉरियर्स 2' लिखें पीएम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। CBSE पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अब "एग्जाम वॉरियर्स 2" लिखनी चाहिए और इस किताब में उन्हें पेपर लीक हो जाने के बाद उत्पन्न तनाव से बचने के तरीके बताने चाहिए। बता दें कि एग्जाम वॉरियर्स पीएम मोदी की वो किताब है जिसमे उन्होंने एग्जाम के प्रेशर को कम करने के लिए छात्रों का टिप्स दिए थे।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "पीएम ने एग्जाम वॉरियर्स लिखी थी, वो किताब जिसे एग्जाम के दौरान छात्रों को तनाव से मुक्त रहने के गुर सिखाने के लिए पीएम ने लिखा। अब अगली, एग्जाम वॉरियर्स-2, एक किताब जो पेपर लीक होने से बर्बाद हुई जिंदगी के बाद छात्रों और अभिभावकों को तनाव से राहत दिलाएगी।"
PM wrote Exam Warriors, a book to teach students stress relief during exams.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 30, 2018
Next up: Exam Warriors 2, a book to teach students parents stress relief, once their lives are destroyed due to leaked exam papers. pic.twitter.com/YmSiY0w46b
वहीं इससे पहले एक और ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा था, "एग्ज़ाम लीक लाखों छात्रों की उम्मीदों और भविष्य को बर्बाद कर रहा है। कांग्रेस ने हमेशा अपनी संस्थाओं की रक्षा की। जब RSS/BJP संस्थाओं को बर्बाद करती है तो ऐसा ही होता है। मेरा भरोसा कीजिए जब मैं ये कहता हूं कि ये तो सिर्फ शुरुआत है।"
The exam leaks destroy the hopes and futures of millions of students.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2018
The Congress always protected our institutions. This is what happens when institutions are destroyed by the RSS/BJP.
Believe me when I say, this is only the beginning.
एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, "कितने लीक? डेटा लीक, आधार लीक, SSC एग्जाम लीक, चुनाव की तारीखें लीक, CBSE पेपर्स लीक। हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है।" इस ट्वीट के साथ राहुल ने #BusEkAurSaal का भी इस्तेमाल किया।
कितने लीक?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2018
डेटा लीक !
आधार लीक !
SSC Exam लीक !
Election Date लीक !
CBSE पेपर्स लीक !
हर चीज में लीक है
चौकीदार वीक है#BasEkAurSaal
क्या है एग्जाम वॉरियर्स?
"एग्जाम वॉरियर्स" किताब पीएम मोदी की छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के लिए लिखी गई किताबै है। इस किताब में तीन स्तर पर स्टूडेंट को तनाव से बचने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने के टिप्स दिए हैं। सबसे पहले बताया गया है कि किस तरह अंकों के पीछे न भागकर गुणवत्ता की पढ़ाई पर फोकस करें।
इसके अलावा योग और दूसरे साधनों से परीक्षा के समय किस तरह खुद को तनाव से दूर करें इसकी भी जानकारी किताब में दी गई है। मोदी ने इस किताब में महापुरुषों की जिंदगी के प्रसंगों के साथ-साथ अपने प्रसंगों से बताया कि किस तरह पढ़ाई से जुड़े तनाव को न सिर्फ दूर किया जाए बल्कि जीवन के पाठ को आसानी से पढ़ सकें।
25 मंत्रों वाली किताब में पीएम मोदी ने बताया है कि छात्रों को एग्जाम किसी त्योहार और उत्सव की तरह सेलिब्रेट करना चाहिए। स्टूडेंट को पहले अपनी ताकत को पहचानना चाहिए, एक बार वह ऐसा करने में कामयाब हो जाएंगे तो नंबरों की फिक्र अपने आप दूर हो जाएगी।
Created On :   30 March 2018 5:18 PM IST