मदद की फरियाद लेकर ममता बनर्जी से मिलीं मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मैच फिक्सिंग विवाद में क्लीन चिट मिलने के बाद उनके ऊपर विवाहेत्तर संबंध बनाने का आरोप लगाने वाली उनकी पत्नी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है। शुक्रवार को CM से मिलकर हसीन ने उनसे इन्साफ की गुहार लगाते हुए उन्हें अपना दुखड़ा सुनाया। बता दें इससे पहले सोमवार को हसीन जहां मुख्यमंत्री ममता से मिलने उनके घर गई हुई थीं। जहां उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय नबान्न में हैं। जिसके बाद हसीन ने मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद अधिकारियों से CM से मिलने के लिए वक्त भी मांगा था। जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वह सच्चाई के लिए लड़ रही हैं।
ममता ने कहा, कानून करेगा अपना काम
हसीन ने मुख्यमंत्री ममता से मुलाकात से पहले कहा कि वह CM से किसी भी तरह के समर्थन का आग्रह नहीं करेंगी। वह चाहती हैं कि ममता उनके पूरे मामले पर गौर करें क्योंकि उनकी लड़ाई इन्साफ के लिए है, वह एक अकेली पूरे परिवार से लड़ रही हैं। हसीन जहां ने कहा उन्हें इन्साफ की दरकार है, वह चाहती हैं कि मुख्यमंत्री उनकी पूरी बात सुनें जिससे उन्हें आसानी से न्याय मिल सके। दोपहर तीन बजे के करीब हसीन राज्य विधानसभा पहुंचीं, जहां चल रहे राज्यसभा चुनाव में मतदान के बाद ममता ने अपने कक्ष में उनसे मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई। हालांकि ममता ने इस बारे में साफ़ कर दिया है कि हसीन जहां ने जो कानूनी कदम उठाए हैं, उसी के अनुरूप आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में कानून अपना काम करेगा। गौरतलब है कि हसीन जहां ने मुहम्मद शमी पर विवाहोत्तर संबंध बनाने, शारीरिक व मानसिक अत्याचार करने, दुष्कर्म सहित जान से मारने की धमकी की कोशिश का आरोप भी लगाया था।
Created On :   23 March 2018 6:50 PM IST