Coronavirus: आईसीएमआर ने कहा- देश में 10 लाख से अधिक कोरोना परीक्षण किए गए

More than 10 lakh corona tests conducted: ICMR
Coronavirus: आईसीएमआर ने कहा- देश में 10 लाख से अधिक कोरोना परीक्षण किए गए
Coronavirus: आईसीएमआर ने कहा- देश में 10 लाख से अधिक कोरोना परीक्षण किए गए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने रविवार को कहा कि उसने अब तक दस लाख से अधिक कोरोनवायरस आरटी-पीसीआर परीक्षण किए हैं। एक प्रेस बयान में इस शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान निकाय ने कहा, 3 मई को सुबह 9 बजे तक कुल 10,46,450 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

आईसीएमआर ने कहा, देश में कम से कम 310 सरकारी प्रयोगशालाएं और 111 निजी प्रयोगशालाएं हैं, जो कोरोनोवायरस बीमारी के लिए परीक्षण करती हैं। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को कहा कि कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 39,980 दर्ज की गई है। सक्रिय मामले 28,046 हैं और अब तक ठीक हुए रोगियों की संख्या 10,632 है। इस घातक वायरस से अब तक 1,301 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, हमारे आंकड़ों को आईसीएमआर के साथ मिलाया जा रहा है। वहीं मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि 124 मामलों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने के लिए राज्यों को कहा गया है।

 

Created On :   3 May 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story