कुपवाड़ा में बच्चे की हत्या के आरोप में मां-बेटे गिरफ्तार
- मां ने 8 वर्षीय तालिब के अपहरण और हत्या की साजिश रची थी।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक 8 वर्षीय लड़के की हत्या के आरोप में एक मां-बेटे को गिरफ्तार किया है, जिसका शव मंगलवार को जिले के जंगल में लगभग तीन सप्ताह के बाद मिला था।
एसएसपी कुपवाड़ा युगल मन्हास ने संवाददाताओं से कहा, 15 फरवरी से, हम सभी कोणों की जांच कर रहे थे। हमने वेटलैंड, जंगल और मैनहोल आदि की तलाशी ली। जांच के दौरान हमें पता चला कि आमिर खान और उसकी मां ने 8 वर्षीय तालिब के अपहरण और हत्या की साजिश रची थी।
एसएसपी ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के अवूरा इलाके में पीड़ित परिवार से कुछ निजी रंजिश को लेकर आमिर खान और उसकी मां ने 8 वर्षीय तालिब की हत्या कर उसे जंगल में दफना दिया।एसएसपी ने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
(आईएएनएस)
Created On :   8 March 2022 7:00 PM IST