बिहार में सोई अवस्था में मां-बेटे की हत्या, बहू गंभीर रूप से घायल
बेगूसराय, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर में घुसकर वहां सो रहे मां-बेटे और बहू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में मां-बेटे की मौत हो गई और बहू गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि खंजापुर गांव में अपराधी मुकेश सिंह के अद्र्घनिर्मित मकान में घुस गए और सो रहे मुकेश (40), उनकी पत्नी रत्ना देवी और उनकी मां उषा देवी (60) के सिर पर धारदार हथियार या हथौड़ा से वार कर दिया।
इस घटना में मुकेश और उनकी मां की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गई। उन्हें बेगूसराय के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गांव के लोगों से बातचीत के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
Created On :   15 Oct 2019 5:00 PM IST