एमपी : अपनों के निशाने पर ऊर्जा मंत्री पारस जैन !

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मानसून सत्र के दौरान सरकार अपने विधायकों के निशाने पर रही। सत्तापक्ष के विधायकों ने मंत्रियों को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विधायकों ने ऊर्जा मंत्री पर झूठ बोलने का भी आरोप लगा दिया।
दरअसल राज्य विधानसभा में मंगलवार को ऊर्जा मंत्री पारस जैन के गृह जिले उज्जैन के ही भाजपा विधायक मोहन यादव ने बिजली के तारों का मामला उठाते हुए कहा कि खुले तारों से हमेशा खतरा बना रहा है। उन्होंने जब तारों के नीचे सुरक्षा की दृष्टि से गार्डिंग लगाए जाने की मांग की तो ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने यह कहकर पल्ला झाड़ना चाहा कि वहां गार्डिंग पहले से ही लगे हुए है।
उनके इस जवाब पर भाजपा विधायक मोहन यादव भड़क गए और उन्होंने पारस जैन पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री सदन को गुमराह कर रहे हैं। प्रश्नकाल के दौरान हुए इस हंगामे के दौरान यादव ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में गार्डिंग ही नहीं लगाए गए हैं, जबकि विद्युतीकरण में सुरक्षा के लिए इसकी खास आवश्यकता होती है।
वहीं उज्जैन के ही भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान ने भी यही मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में भी गार्डिंग की व्यवस्था नहीं है और लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। चौहान ने कहा कि यह स्थिति पूरे प्रदेश की है। इस बारे में जल्द कदम उठाए जाने चाहिए।
उज्जैन के भाजपा विधायकों के अपने ही मंत्री पर लगाए जा रहे आरोपों के बीच नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि मंत्रीजी के जिले के विधायक ही उन्हें घेर रहे हैं। लगता है उनकी अपनों से भी ट्यूनिंग ठीक नहीं है। इस पर मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि टयूनिंग ठीक नही होती तो प्रदेश से जुड़ा मामला क्यों उठाते।
Created On :   26 July 2017 9:49 AM IST