एमपी : अपना वादा नहीं निभातीं अर्चना चिटनिस : गौर

MP: Archana Chitnis does not play his promise: Gaur
एमपी : अपना वादा नहीं निभातीं अर्चना चिटनिस : गौर
एमपी : अपना वादा नहीं निभातीं अर्चना चिटनिस : गौर

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस पर वादा न निभाने का आरोप लगाया। उन्होंने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि जब मंत्री विधानसभा में कह कर उसका पालन नहीं करतीं तो उन्हें दु:ख होता है।

दरअसल प्रश्नकाल के दौरान चिटनिस भाजपा विधायक मोती कश्यप के आंगनबाड़ियों में बिजली व्यवस्था संबंधित सवाल का जवाब दे रहीं थीं। इसी दौरान गौर ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा से इस विषय में एक प्रश्न की अनुमति लेते हुए मंत्री चिटनिस से कहा कि उन्होंने कुपोषण के मामले में उन्हें निरीक्षण के लिए अपने साथ श्योपुर ले जाने का वादा किया था, जो उन्होंने नहीं निभाया।

इसी दौरान उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में मंत्री से कहा कि वे जब विधानसभा में कह कर उस बात का पालन नहीं करतीं, तो उन्हें दुख होता है। गौर ने चिटनिस से पूछा कि क्या पूरक पोषण आहार में दूध भी शामिल है और अगर ऐसा है तो विदिशा जिले में किसी भी बच्चे को दूध क्यों नहीं मिल रहा। इस पर मंत्री ने उन्हें इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया।

इसके पहले विधायक मोतीलाल कश्यप के सवाल के जवाब में चिटनिस ने बताया कि आंगनबाड़ियों में बिजली व्यवस्था के लिए 300 वॉट के सोलर पैनल बैटरी लगाने की कोशिश की जा रही है। 20 जून को नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग और यूएन वुमेन (संयुक्त राष्ट्र की महिलाओं के लिए काम करने वाली संस्था) के बीच इसे लेकर करार हुआ है और प्रदेश भर में चरणबद्ध तरीके से इस काम को पूरा किया जाएगा।

Created On :   26 July 2017 9:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story