मप्र : भाजपा विधायकों ने विधानसभा तक किया मार्च
भोपाल, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर गरीबों की योजनाएं बंद करने का आरोप लगाते हुए यहां विधानसभा तक पैदल मार्च किया।
भाजपा के विधायकों ने शुक्रवार को यहां राज्य की कमलनाथ सरकार पर गरीबों के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाते हुए बिरला मंदिर से विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला। इस मार्च का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने किया।
इस मार्च में शामिल विधायक गरीबों की योजनाओं के नाम वाले एप्रिन पहने हुए थे। साथ ही उन एप्रिन पर लिखा था, संबल योजना का गरीबों को लाभ दो, गरीबी रेखा से नाम नहीं काटे जाएं इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा आदि ने सरकार पर गरीब विरोधी काम करने का आरोप लगाया।
Created On :   20 Dec 2019 2:00 PM IST