- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- MP maneka gandhi said, Sultanpur is a grat memory in my life
दैनिक भास्कर हिंदी: मेनका बोलीं, सुल्तानपुर से पुराना नाता... पति इस सीट से थे सांसद

हाईलाइट
- नाम तय होने के बाद पहली बार सुल्तानपुर पहुंची मेनका
- बेटे ने भी सुल्तानपुर से ही शुरू किया चुनावी सफर
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मेनका ने की तारीफ
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद शनिवार को पहली बार सुल्तानपुर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर से उनका बहुत गहरा नाता रहा है। इससे पहले मेनका अमेठी के रास्ते सुल्तानपुर पहूंचीं जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंनें पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ रोड शो भी किया।
शनिवार को सुल्तानपुर के तिकोना पार्क मे बूथ कार्यकर्ताओ और पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर से उनका नाता बहुत पुराना है। उन्होंने कहा कि पहले उनके पति संजय गांधी ने यहां से चुनाव लड़ा था और बाद में बेटे वरुण गांधी। उनके पति संजय गांधी का सुल्तानपुर-अमेठी से पुराना लगाव था और उन्होंने अपने पति के साथ ही सुल्तानपुर से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था।
आगे उन्होंनें भावुक होते हुए कहा ‘जब मैं विधवा हुई तो मेरा बेटा वरुण गांधी 100 दिन का था। उस समय मैंने खुद को बहुत अकेला महसूस करते हुए भगवान के ऊपर सब कुछ छोड़ दिया था। आज मैं जो इतनी भारी कार्यकर्ताओं की सेना देख रही हूं और जो उनमें उत्साह दिखाई पड़ रहा है उससे हम लोकसभा चुनाव जीतेंगे।’ उन्होंनें कहा ‘मैंने अपने बेटे वरुण गांधी को सुल्तानपुर का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा था।
मेनका ने कहा कि वरुण ने भी सुल्तानपुर के लिए बहुत कुछ किया। वो तो हर महीने का अपना वेतन भी गरीबों के लिए खर्च करता रहा, जो मैं नहीं कर सकी।’ आगे उन्होंनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका देश के लिए योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने महिलाओं के लिए शौचालय, गरीब किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की सहायता राशि, आयुष्मान योजना और उज्ज्वला योजना जैसी कई सुविधाएं आम जनता को मुहैया कराईं। बता दें कि मेनका गांधी फिलहाल पीलीभीत से सांसद हैं लेकिन इस बार उन्हें सुल्तानपुर संसदीय सीट से टिकट मिला हैं जबकि सुल्तानपुर से मौजुदा सांसद वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट दिया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव : 1 अप्रैल को वर्धा में मोदी, दूसरे चरण की 10 सीटों के लिए 179 उम्मीदवार
दैनिक भास्कर हिंदी: किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर इलाहाबाद से आप की प्रत्याशी, लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा 2019 : इटावा सांसद दोहरे ने थामा कांग्रेस का हाथ, बीजेपी ने काट दिया था टिकट
दैनिक भास्कर हिंदी: मदान ने संभाला मुख्य सचिव का कार्यभार, लोकसभा चुनाव
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की तीन उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट