मप्र : बैतूल में सरिया लदा ट्रक पुल से गिरा, 6 मरे

MP: Saria Lada truck falls off the bridge in Betul, 6 dead
मप्र : बैतूल में सरिया लदा ट्रक पुल से गिरा, 6 मरे
मप्र : बैतूल में सरिया लदा ट्रक पुल से गिरा, 6 मरे
हाईलाइट
  • मप्र : बैतूल में सरिया लदा ट्रक पुल से गिरा
  • 6 मरे

बैतूल, 17 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में लोहे की सरिया से भरे ट्रक के तवा नदी के पुल से नीचे गिरने पर छह लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में पांच मजदूर थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को घोडाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र के तवा पुल से सरिया से भरा एक ट्रक नीचे गिर गया। ट्रक के नीचे दबने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पांच मजदूर और ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक के सरिये अलग कर शव निकाले गए।

चोपना थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि सरिया से भरा ट्रक मुलताई का था और उस पर सवार मजदूर पीपरी निवासी थे। सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

एसएनपी/एसजीके

Created On :   17 Nov 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story