मुंबई : पानी से भरे लिफ्ट में फंसे 2 वाचमैन, मौत

Mumbai: 2 watchmen trapped in a lift filled with water, death
मुंबई : पानी से भरे लिफ्ट में फंसे 2 वाचमैन, मौत
मुंबई : पानी से भरे लिफ्ट में फंसे 2 वाचमैन, मौत
हाईलाइट
  • मुंबई : पानी से भरे लिफ्ट में फंसे 2 वाचमैन
  • मौत

मुंबई, 23 सितंबर (आईएएनएस)। मुंबई में एक लिफ्ट में पानी भर जाने के कारण उसमें फंसे दो वाचमैन की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वाचमैन सुबह 8 बजे के आसपास अग्रीपाड़ा के नैथानी रेजिडेंसी भवन में पानी से भरे कॉम्पलेक्स में पानी की आपूर्ति को बहाल करने के लिए जल भरे तहखाने में गए थे, लेकिन वे बढ़ते पानी में वहां फंस गए।

अग्रीपाड़ा पुलिस थाना के सीनीयर इंस्पेक्टर सवलारम अगवने ने कहा, जान बचाने के लिए दोनों इमारत की लिफ्ट में चले गए और उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन लिफ्ट में भी जल का स्तर बढ़ने के कारण वे बाहर निकले में असमर्थ रहे।

उन्होंने कहा, लिफ्ट में पानी भरता देख वाचमैन ने सुरक्षा अलार्म बजाया, लेकिन जलभराव के कारण मदद करने के लिए दौड़े सोसाइटी के लोगों को पहुंचने में देरी हुई। तब तक दोनों की मौत हो गई।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   23 Sept 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story