- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Mumbai 26/11 terror attacks plotter Tahawwur Rana arrested in Los Angeles after extradition request by India
दैनिक भास्कर हिंदी: 26/11 Attack: मुंबई आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा अमेरिका के लॉस एंजिल्स में गिरफ्तार

हाईलाइट
- तहव्वुर हुसैन को लॉस एंजिल्स से किया गया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता पाकिस्तानी मूल के तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। भारत सरकार ने अमेरिका से राणा की गिरफ्तारी के लिए अनुरोध किया था। जिसके बाद उसे अमेरिकी अथॉरिटी ने गिरफ्तार किया। जल्द ही तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा।
Mumbai terror attacks plotter Tahawwur Rana arrested in Los Angeles, to face murder charges in India
— ANI Digital (@ani_digital) June 20, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/fXVrtDVokz pic.twitter.com/yBYZPuukip
पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागिरक तहव्वुर राणा 26/11 मुंबई आतंकी हमले में वॉन्टेड है। राणा दो दिन पहले ही अमेरिका में जेल से रिहा हुआ था। तहव्वुर ने एक याचिका में खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही थी। जिसके बाद उसे जेल से रिहा किया गया था। यूएस अथॉरिटी ने दोबारा उसे गिरफ्तार किया है। भारत लगातार उसके प्रत्यर्पण की मांग भी कर रहा है।
मुंबई 26/11 हमले की साजिश रचने के आरोप में तहव्वुर हुसैन राणा को 2009 में गिरफ्तार किया गया था। लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों की ओर से किए गए हमले में अमेरिकी नागरिकों सहित करीब 166 लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने 9 आतंकियों को मौके पर मार गिराया था। जिंदा गिरफ्तार किए गए आतंकी अजमल कसाब को बाद में फांसी दी गई थी। राणा को 2013 में 14 साल की सजा सुनाई गई थी। उसकी सजा दिसम्बर 2021 में पूरी होने वाली थी लेकिन उसे जल्दी रिहा किया गया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई हमले के मास्टर माइंड सईद पर पाक कोर्ट ने तय किए आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई हमले की 11वीं बरसी: आज ही के दिन दहल गई थी मुंबई, शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये नेता
दैनिक भास्कर हिंदी: निर्मला सीतारमण ने कहा- मुंबई हमले के बाद कांग्रेस सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया, कल गरजेंगे मोदी
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज के संगठन पर पाकिस्तान ने लगाया बैन
दैनिक भास्कर हिंदी: दुनिया जानती है 26/11 मुंबई हमले को किसने अंजाम दिया - जनरल रावत