मुंबई: रेलवे में नौकरी के लिए छात्रों का प्रदर्शन, माटुंगा-दादर के बीच रेल सेवा ठप

Mumbai Demonstration of students for jobs in Railways, stop train
मुंबई: रेलवे में नौकरी के लिए छात्रों का प्रदर्शन, माटुंगा-दादर के बीच रेल सेवा ठप
मुंबई: रेलवे में नौकरी के लिए छात्रों का प्रदर्शन, माटुंगा-दादर के बीच रेल सेवा ठप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई में रेलवे में नौकरी की मांग कर रहे छात्रों के आंदोलन ने और जोर पकड़ लिया है। स्टूडेंट्स के आंदोलन की वजह से माटुंगा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे यातायात प्रभावित हो रहा है। आंदोलन कर रहे छात्र रेलवे में नौकरियों की मांग को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों को और अधिक उग्र प्रदर्शन करने से रोकने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली मध्य रेलवे सुबह सात बजे से ठप है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि फिलहाल लोकल ट्रेनें सिर्फ कुर्ला स्टेशन तक ही चल रही हैं। रेलवे भर्ती में धांधली से नाराज़ छात्रों ने माटुंगा और दादर के बीच रेल सेवा रोक दी है। 

 

 

बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र

 

बता दें कि ट्रेनों को रोक कर छात्र रेल की पटरियों पर बैठे हुए हैं। छात्र अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। यही वजह है कि माटुंगा और शिवाजी टर्मिनस के बीच रेल परिचालन सेवा बाधित हो रही है। हालांकि, पटरियों पर से छात्रों को हटाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। ये छात्र दिल्ली में भी प्रदर्शन कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार, मध्य रेलवे में इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को पहले नौकरी दी जाती थी।  रेलवे ने इसका आश्वासन तो दिया था, लेकिन जब नौकरी नहीं मिली तो छात्र पटरियों पर उतर आए।  

 


 

सुबह सात बजे से रेल पटरी जाम किए हैं छात्र 

मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने आज सुबह करीब सात बजे रेल पटरी को जाम कर दिया। जिससे माटुंगा और सीएसएमटी के बीच उपनगरीय के साथ-साथ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ। अधिकारी ने बताया कि माटुंगा और सीएसएमटी के बीच सभी चार लाइनें प्रभावित हैं। पुलिस और रेलवे अधिकारी छात्रों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

 

 

प्रदर्शन कर रहे एक छात्र का कहना है कि ‘पिछले चार साल से कोई भर्ती नहीं हुई है, हम एक जगह से दूसरी जगह लगातार संघर्ष कर रहे हैं। 10 से अधिक छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। वहीं, एक अन्य छात्र ने कहा, ‘हम यहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक रेल मंत्री पीयूष गोयल हमसे आकर नहीं मिलते, डीआरएम ( मुंबई डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक) से किए हमारे सभी अनुरोध अनसुने रहे हैं।’

 


मध्य रेलवे के प्रमुख पीआरओ सुनील उदासी ने कहा, ‘जीआरपी और आरपीएफ जवानों के साथ मिलकर मुंबई पुलिस छात्रों से बातचीत कर रही है और रेलवे की प्राथमिकता पटरी खाली कराना है।’ 

Created On :   20 March 2018 10:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story