मुंबई के नायर अस्पताल में MRI मशीन में फंसकर युवक की मौत

Mumbai Nair hospital a man rajesh baru death in mri machine
मुंबई के नायर अस्पताल में MRI मशीन में फंसकर युवक की मौत
मुंबई के नायर अस्पताल में MRI मशीन में फंसकर युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के नायर अस्पताल में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। अस्पताल में अपनी मां का एमआरआई कराने गए राजेश मारू नाम के एक लड़के की एमआरआई मशीन में फंसकर मौत हो गई है। दरअसल अपनी मां का एमआरआई कराने गए राजेश को वॉर्डबॉय ने ऑक्सीजन सिलेंडर एमआरआई रूम में लाने को कहा, परिवार के विरोध करने पर वॉर्ड बॉय ने मशीन बंद होने की बात कही। इसके बाद राजेश जैसे ही सिलेंडर लेकर कमरे में दाखिल हुआ एमआरआई मशीन ने राजेश को अंदर खींच लिया।

 


 

इलाज के दौरान हुई मौत

 

जिसके बाद ऑक्सीजन का सिलेंडर खुल गया और पूरी ऑक्सीजन राजेश के मुंह के जरिए उसके शरीर में पहुंच गई। गैस पेट में जाते ही वो गुब्बारे की तरह फूलने लगा, आंखें बाहर आ गईं, काफी नाजुक हालत में राजेश को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक राजेश के परिवार वालों के मुताबिक अस्पताल की लापरवाही से ही राजेश मारू की जान गई है।

 
 
इस तरह हुआ हादसा

 

जानकारी के अनुसार, राजेश मारू के जीजा हरीश सोलंकी ने बताया कि उनकी मां की तबियत खराब थी इसलिए नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने मां का एमआरआई करवाने के लिए कहा, साथ में राजेश भी था। आरोप है कि MRI रूम के बाहर अस्पताल के वार्ड बॉय ने शरीर पर से घड़ी ओर सोने की चैन तो उतरवा ली। मरीज को दिया जा रहा ऑक्सीजन सिलिंडर अंदर ले जाने को कहा। हरीश के मुताबिक उन्होंने विरोध किया, लेकिन साथ में आए वार्ड ब्यॉय ने बताया कि अभी मशीन बंद है। उसके बाद जैसे ही राजेश कमरे में अंदर गया ,मशीन ने सिलिंडर को अपनी तरफ खींच लिया।


 

घटना की हो रही जांच

 

इस पूरे मामले को लेकर अग्रिपाड़ा पुलिस जांच कर रही है। पुलिस मृतक के रिश्तेदारों के अलावा अस्पताल के वार्ड बॉय और टेक्नीशियन से भी पूछताछ कर रही है, लेकिन जिस तरह ये हादसा हुआ है, वह लापरवाह अस्पताल प्रशासन की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है।  

Created On :   28 Jan 2018 9:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story