नागालैंड उपचुनाव : दोपहर 2 बजे तक 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

Nagaland by-election: More than 55 percent voting till 2 pm
नागालैंड उपचुनाव : दोपहर 2 बजे तक 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
नागालैंड उपचुनाव : दोपहर 2 बजे तक 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
हाईलाइट
  • नागालैंड उपचुनाव : दोपहर 2 बजे तक 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

कोहिमा, 3 नवंबर (आईएएनएस)। नागालैंड में मंगलवार को दो विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में अपराह्न् 2 बजे तक 55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर लिया है। वहीं चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए कडे सुरक्षा उपाय किए हैं और कोविड-19 प्रोटोकॉल को सुनिश्चित किया है।

मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) अभिजीत सिन्हा ने कहा कि कोहिमा जिले में उपचुनाव दक्षिणी अंगामी-1 सीट पर और किफिर जिले के पुंगरो किफिर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे हैं।

सिन्हा ने फोन पर आईएएनएस से कहा, मतदान अबतक शांतिपूर्ण रहा है। अभी तक कोई भी बड़ी घटना दर्ज नहीं की गई है।

सिन्हा ने मीडिया से कहा, उपचुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और कोविड-19 प्रोटोकॉल को लागू किया गया है।

दक्षिणी अंगामी-1 और पुंगरो किफिर सीट पर चुनाव क्रमश तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष विखो-ओ-योशु और नागा पीपुल्स फ्रंट के टी टोरेचु के निधन के बाद कराने जरूरी हो गए थे।

आरएचए/एएनएम

Created On :   3 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story