जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वालों के नाम होंगे सार्वजनिक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैंकों से मोटा कर्ज लेकर न लौटाने वाले लोगों के नाम अब सार्वजनिक किए जाएंगे। सरकार ने पब्लिक सेक्टर बैंकों को ऐसा करने के लिए कहा है। इसके तहत जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वाले लोगों के नाम और तस्वीर अखबारों में प्रकाशित किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय की ओर से बैंको को परामर्श जारी किया गया है कि कर्ज देने वाले सभी संस्थान अपने निदेशक मंडल की मंजूरी से जानबूझकर कर्ज न लौटाने वाले लोगों के खिलाफ नीति तैयार करें। इसके तहत कर्जदारों की तस्वीर व नाम सार्वजनिक करने की भी बात कही गई है।
सरकार ने यह कदम पिछले महीने एक के बाद एक सामने आए घोटालों के बाद उठाया है। बता दें कि फरवरी के शुरुआती हफ्ते में ही पंजाब नेशनल बैंक में साढ़े बारह हजार करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा हुआ था। इसमें नीरव मोदी और मेहुल चोकसी मुख्य आरोपी हैं। घोटाले के ये दोनों मुख्य आरोपी वर्तमान में देश से बाहर हैं। इसके बाद रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी द्वारा साढ़े तीन हजार करोड़ के बैंक फ्रॉड का खुलासा हुआ था।
इसके बाद एक के बाद एक कई बैंक धोखाधड़ी के मामले सामने आए थे। दिल्ली के हीरा निर्यातक द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल के खिलाफ भी ओरिंएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में 389.85 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। ये सभी मामले जानबूझ कर लोन नहीं चुकाने वाले थे।
LoUs/LoCs पर रिजर्व बैंक ने लगाया बैन
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक घोटाले रोकने के लिए मंगलवार को एक बड़ा कदम उठाया है। RBI ने लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoU) और लेटर ऑफ कंफर्ट (LoCs) के इस्तेमाल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। बैंक ये LoUs/LoCs जारी करते थे, जिनसे कंपनियों को भारत में सामान इम्पोर्ट करने के लिए कर्ज मिलता था।
50 करोड़ से ज्यादा के लोन पर पासपोर्ट डिटेल
सरकार ने पिछले सप्ताह बैंकों को उन कर्जदारों का पासपोर्ट ब्योरा लेने को भी कहा है जिनके ऊपर 50 करोड़ रुपये या उससे अधिक बकाया है।
Created On :   14 March 2018 12:32 AM IST