पिछले 4 साल में बनाए 1 करोड़ मकान, 2022 तक सबके पास होगा अपना घर : पीएम

पिछले 4 साल में बनाए 1 करोड़ मकान, 2022 तक सबके पास होगा अपना घर : पीएम
हाईलाइट
  • पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा है कि साल 2022 तक हिंदुस्तान के हर परिवार के पास अपना पक्का घर होगा।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है
  • 'हमने प्रण लिया है कि 2022 तक
  • जब आजादी के 75 साल हो जाएंगे
  • हिंदुस्तान के हर परिवार के पास अपना पक्का घर हो।
  • इस प्रण को पूरा करने के उद्देश्य में हमारी सरकार ने पिछले चार वर्ष में 1 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया है जो पिछली सरक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा है कि साल 2022 तक हिंदुस्तान के हर परिवार के पास अपना पक्का घर होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है, "हमने प्रण लिया है कि 2022 तक, जब आजादी के 75 साल हो जाएंगे, हिंदुस्तान के हर परिवार के पास अपना पक्का घर हो और इस प्रण को पूरा करने के उद्देश्य में हमारी सरकार ने पिछले चार वर्ष में 1 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया है जो पिछली सरकार से 328% से अधिक वृद्धि है।"
 


पीएम मोदी ने कहा, "सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बात करना अद्भुत है। इससे योजना के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ यह पता चलता है कि योजना में कहां-कहां और क्या सुधार की जरूरत है।" पीएम ने कहा, "हर किसी को अपना घर होने की चाह रहती है। एक व्यक्ति तब सबसे ज्यादा खुश होता है जब उसके पास अपना घर होता है। केन्द्र सरकार की आवास योजना ईट और मोर्टार नहीं है। यह देशवासियों को एक बेहतर जीवन जीने के सपने को सच करने के लिए है।"
 


पीएम मोदी ने बताया कि देशवासियों को घर का सपना पूरा करने के लिए NDA सरकार, यूपीए सरकार की तुलना में कहीं आगे रही है। उन्होंने बताया, "प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहले 70 से 75 हजार रुपए की सहायता दी जाती थी जिसको अब हमने बढ़ा करके अब 1.30 लाख रुपये कर दिया है।" उन्होंने कहा, "यूपीए सरकार के दौरान योजना के लाभार्थियों को बीपीएल कार्ड के जरिए चुना जाता था। हमारी सरकार ने सामाजिक-आर्थिक-जातिगत जनगणना के आधार पर लाभार्थियों का चुनाव किया। इसमें हमने उन लोगों को भी जोड़ा जो पहले छूट गए थे।"

 

Created On :   5 Jun 2018 11:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story