IAS अधिकारियों से बोले मोदी, भारत उतनी प्रगति नहीं कर पाया जितनी करनी चाहिए थी

Need for courage to change the india
IAS अधिकारियों से बोले मोदी, भारत उतनी प्रगति नहीं कर पाया जितनी करनी चाहिए थी
IAS अधिकारियों से बोले मोदी, भारत उतनी प्रगति नहीं कर पाया जितनी करनी चाहिए थी

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 2015 बैच के आईएएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कहा कि भारत उतनी प्रगति नहीं कर पाया जितनी उसे करनी चाहिए थी। जिन देशों ने भारत के बाद आजादी प्राप्त की तथा जिनके सामने संसाधनों की कमी थी, उन्होंने विकास के मामले में नयी उुंचाइयों को छुआ है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए साहस की आवश्यकता पड़ती है।

मोदी ने युवा प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि उन्हें उस सोच से बचना चाहिए जो बदलाव का विरोध करती है। उन्हें भारत की प्रशासनिक प्रणाली को नये भारत की उर्जा से भर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में परिवर्तन के लिए गतिशील बदलाव की आवश्यकता है। एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने युवा अधिकारियों से कहा कि वे सहायक सचिवों के रूप में अपने कार्यकाल की अगले तीन माह की अवधि के दौरान केन्द्र सरकार के वरिष्ठतम अधिकारियों के साथ निस्संकोच होकर बातचीत करें ताकि व्यवस्था को उनके नये विचारों तथा सचिव स्तर के अधिकारियों के प्रशासनिक अनुभवों के मेल का लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री ने युवा अधिकारियों से कहा कि वे यूपीएससी परिणामों के दिन तक अपने जीवन झेली गयी चुनौतियों और अब उनके सामने पेश अवसरों पर विचार करें ताकि आप व्यवस्था और आम आदमी के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें। इस अवसर पर कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन मंत्री जितेन्द्र सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे

Created On :   3 July 2017 1:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story