NGT ने खराब एयर क्वालिटी वाले राज्यों में 30 नवंबर तक पटाखों पर लगाया प्रतिबंध

NGT ने खराब एयर क्वालिटी वाले राज्यों में 30 नवंबर तक पटाखों पर लगाया प्रतिबंध
हाईलाइट
  • 30 नवंबर तक पटाखों पर लगाया प्रतिबंध
  • खराब एयर क्वालिटी वाले राज्यों में नहीं चलेंगे पटाखे
  • प्रदूषण को लेकर एनजीटी का बड़ा फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल देश के कई राज्यों में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका सीधा मतलब है कि ये दिवाली बिना पटाखों वाली होगी। दिल्ली सरकार ने पहले ही शहर की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटाखों पर बैन लगा दिया था। दिल्ली के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। मुंबई में बीएमसी ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसके मुताबिक प्राइवेट और पब्लिक जगहों पर पटाखा जलाने पर रोक है। हालांकि, सिर्फ 14 नवंबर को प्राइवेट सोसाइटी में रहने वाले लोगों को फुलझड़ी और अनार जैसे पटाखे का उपयोग करने की छूट दी गई है।

वहीं हरियाणा की बीजेपी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है, हालांकि दो घंटे की छूट दी गई है। हरियाणा में दिवाली और गुरुपर्व के दिन रात 8 बजे से 10 बजे तक पटाखा जला सकेंगे। इसके अलावा क्रिसमस और नए साल की रात को 11.55 से 12.30 बजे तक पटाखे का उपयोग कर पाएंगे। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़ एकत्रित ना होने दें।अगर सोसाइटी में भी बाहर निकल रहे हैं तो नियमों का पालन जरूर करें। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगों से अपील की थी कि दिवाली ध्यान से मनाएं। क्योंकि राज्य में फिर लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता है। 

 

 

Created On :   9 Nov 2020 5:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story