हरियाणा के पलवल में हाफिज सईद के पैसों से बन रही मस्जिद!
- गिरफ्तार सलमान पर लश्कर ए तैयबा का गुर्गा होने का शक
- पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं फंडिंग के तार
- राजस्थान और हरियाणा के मदरसों के लिए आए पैसे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन से भारत में फंडिंग का खुलासा हुआ है। टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए की गिरफ्त में आए मोहम्मद सलमान से पूछताछ में पता चला है कि पाकिस्तान से राजस्थान और हरियाणा के कुछ मदरसों के लिए पैसे आए थे। सलमान ने एनआईए को बताया कि हरियाणा के पलवल के उठावर गांव में एक मस्जिद बनाने के लिए एफआईएफ से फंडिंग हुई थी।
एनआई के मुताबिक दुबई में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान से मोहम्मद सलमान को 70 लाख रुपए मिले थे। एनआईए को शक है कि कामरान लश्कर ए तैयबा का गुर्गा है और ये फंडिंग आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए की गई थी। सलमान ने बताया कि आतंकी संगठनों से आए पैसे को गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली भी भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक एनआईए जम्मू कश्मीर, दिल्ली और इससे सटे इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है। जांच एजेंसी को शक है कि यहां से टेरर फंडिंग मामले के तार जुड़ सकते हैं। एनआईए के मुताबिक दिल्ली के कई लोगों ने एफआईएफ के सदस्यों से राशि हासिल की। इस राशि को आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया गया है। कुछ दिन पहले ही श्रीनगर के सज्जाद अब्दुल वानी (34), मोहम्मद सलीम (62) मोहम्मद सलमान (52) को गिरफ्तार किया है।
आतंकी संगठनों से आए पैसे कुछ इस्लामिक इंस्टीट्यूट को भी दिए गए। एनआईए ने पूछताछ के लिए सलमान की कस्टडी को बढ़वा लिया है। बता दें कि हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से एफआईएफ का संबंध बताया जाता है। हाफिज को 2008 में हुए मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड माना जाता है।
Created On :   15 Oct 2018 2:54 PM IST