त्राल बस स्टैंड के पास आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, 9 जवान घायल
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। आतंकवादियों ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल बस स्टैंड के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट पार्टी पर ग्रेनेड अटैक किया। इस हमले में 9 जवान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमे से पांच जवान CRPF के है वहीं अन्य जम्मू-कश्मीर पुलिस के। घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमले के बाद इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने इस ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि अर्धसैनिक बलों को क्षेत्र में खुले में हुए हवाई फायरिंग के बाद स्थिति पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए तैनात किया गया था।
#JammuAndKashmir: Number of security personnel injured in a terror attack at Tral bus stand. rises to 9. pic.twitter.com/h4eyK1RgbC
— ANI (@ANI) June 22, 2018
#JammuAndKashmir: Terrorists hurl grenade and attacked a police and CRPF joint party near Tral bus stand. 4 security personnel injured. pic.twitter.com/zFFYqWa8Iw
— ANI (@ANI) June 22, 2018
श्रीगुफवारा इलाके में 4 आतंकी ढेर
वहीं रमजान खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट फिर से शुरू कर दिया गया है। अनंतनाग जिले के श्रीगुफवारा इलाके में शुक्रवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया। जबकि सेना का 1 जवान शहीद हो गया। सेना को इस इलाके में कुछ आंतकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। मारे गए आतंकियों में दाऊद अहमद सोफी, मजिद मंजूर दार, आदिल रहमान भट्ट और मोहम्मद अशरफ इतू हैं। वहीं बीते गुरुवार भी पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। जिसमें एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ था। बताया गया था कि आतंकी एनकाउंटर में मारे गए आकिब हीनास के घर में छुपे हुए थे।
Created On :   22 Jun 2018 6:23 PM IST