निर्मला सीतारमण ने संभाला रक्षामंत्री का कार्यभार

Nirmala Sitharaman takes charge as defence minister
निर्मला सीतारमण ने संभाला रक्षामंत्री का कार्यभार
निर्मला सीतारमण ने संभाला रक्षामंत्री का कार्यभार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को रक्षा मंत्री का पद संभाल लिया है। कैबिनेट फेरबदल में प्रधानमंत्री मोदी ने निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा है। मनोहर पर्रिकर के गोवा का सीएम बनने के बाद से वित्त मंत्री अरुण जेटली ही रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। नई रक्षा मंत्री के सामने देश की कई सुरक्षा और तैयारियों से जुड़ी चुनौतियां हैं। अरुण जेटली के जापान दौरे पर जाने के कारण निर्मला सीतारमण अभी तक रक्षा मंत्री के तौर पर कार्यभार नहीं संभाल पाई थीं। 

कैबिनेट विस्तार में निर्मला सीतारमण वाणिज्य मंत्री से सीधे रक्षा मंत्री बनाई गई हैं। इस विस्तार में अगर किसी मंत्री को सबसे बड़ा प्रमोशन मिला है तो वह निर्मला सीतारमन हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थीं तो उन्होंने रक्षा मंत्रालय खुद अपने पास रखा था। अगर इंदिरा गांधी को छोड़ दें तो निर्मला सीतारमण देश की पहली ऐसी महिला हैं जिन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि देश में पहली बार दो दो महिलाएं कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी में हैं। सीतारमण के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज CCS की सदस्य हैं।

Created On :   7 Sept 2017 11:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story