2019 तक 90 प्रतिशत निर्मल हो जाएगी 'गंगा नदी' : नितीन गडकरी

nitin gadkari say ganga raver will 90 per cent clean till year 2019
2019 तक 90 प्रतिशत निर्मल हो जाएगी 'गंगा नदी' : नितीन गडकरी
2019 तक 90 प्रतिशत निर्मल हो जाएगी 'गंगा नदी' : नितीन गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि वर्ष 2019 के पूर्व 90% गंगा निर्मल हो जाएगी। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। वे अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज (हरिद्वार) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नवसृजन युवा संकल्प समारोह के समापन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गंगा नदी की सफाई के लिए गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या से सहयोग मांगने आया हूं। 95 प्रोजेक्ट का उपयोग कर गंगा के पानी के शुद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है। 55 प्लांट का ऑर्डर भी दे दिया है। 

10 शहरों के कारण गंगा प्रदूषित
न्होंने कहा कि 55 प्रोजेक्ट उत्तरप्रदेश सरकार के अधीन है, जो बंद पड़े हैं। उन प्रोजेक्टों को मार्च के पूर्व शुरू कर दिया जाएगा। गंगा में 10 शहरों के कारण प्रदूषण ज्यादा है और उनमें कानपुर सबसे ऊपर है। गंगा से 20 नदियां जुड़ती हैं। इसके लिए 40 प्रोजेक्ट बनाए गए।  5 से 10 एमएलडी तक वाले नाले को भी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इस अवसर पर गायत्री परिवार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या ने कहा कि गायत्री परिवार गंगा किनारे के गांव को एक दिन में गोद ले सकता है।

गंगा को प्रदूषित करने वालों को होगी जेल
उन्होंने कहा कि गंगा प्रदूषित करने वाले को पहली बार में हिदायत दी जाएगी और दूसरी बार जेल में डाला जाएगा। गंगा के पानी से मिथेन निकलेगा। इससे बायोगैस बनेगा। सीएनजी से हरिद्वार में गाड़ी चलेंगे, तो प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। 
गांव दत्तक दिए जाएंगे : नितीन गडकरी ने गंगा किनारे के 450 गांवों को गंगा ग्राम के रूप में विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल और वायु प्रदूषण से मुक्ति के लिए इन गांवों को दत्तक दिया जाएगा। गायत्री परिवार को भी देंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक मदद भी करेगी सरकार। 

प्रयास कदम-दर-कदम आगे
नीरी ने एक ऐसी मशीन बनाई है जो जगह पर भी पानी को शुद्ध करती है। गंगा किनारे 10 करोड़ वृक्ष लगाए जाएंगे, जिससे पर्यावरण को बड़ा लाभ मिलेगा।  

Created On :   29 Jan 2018 4:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story