नितिन गडकरी बोले- 2019 तक 80 से 90 फीसदी तक साफ हो जाएगी गंगा

Nitin Gadkari says, by 2019, 80 to 90 percent of Ganga will be cleaned
नितिन गडकरी बोले- 2019 तक 80 से 90 फीसदी तक साफ हो जाएगी गंगा
नितिन गडकरी बोले- 2019 तक 80 से 90 फीसदी तक साफ हो जाएगी गंगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा है कि 2019 तक 80 से 90 फीसदी गंगा साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा है, "गंगा की सफाई के लिए 189 प्रॉजेक्ट हैं। इनमें से 41 अब तक पूरे हो चुके हैं और बाकी पर काम तेजी से चल रहा है। इसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि 2019 तक 80 से 90 फीसदी गंगा साफ हो जाएगी।" केंद्रीय मंत्री ने यह बातें ईटी ग्लोबल बिजनस समिट 2018 में कही।

गंगा की सफाई अभियान के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में गडकरी ने बताया कि गंगा नदी के निर्मल और अविरल बहाव के लिए गंगा किनारे अब तक 10 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, "देश में नदियों को साफ रखने के लिए सागरमाला प्रॉजेक्ट के तहत 16 लाख करोड़ रुपए के बजट का आवंटन किया गया है।" गडकरी ने यह भी बताया कि गंगा बैंक बनाने के लिए केन्द्र सरकार 3000 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

गंगा के प्रदूषण के बड़े कारण गिनाते हुए गडकरी ने कहा कि नदी किनारे बसे 10 बड़े औद्योगिक नगरों के कारण ही गंगा में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक बढ़ा है। उन्होंने कहा, "10 बड़े शहर गंगा के प्रदूषण के लिए मूल रूप से जिम्मेदार हैं, जिनमें कानपुर का रेकॉर्ड सबसे ज्यादा खराब है।"

इस दौरान गडकरी ने यह भी कहा कि मुंबई के समुद्र और मीठी नदी में भी सीवरेज का कचड़ा जाता है, उसे भी साफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह जल्द ही शुरू होगा। गडकरी ने सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और सड़कों की सुरक्षा को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इसके लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। जलमार्ग को भारत की ताकत बताते हुए उन्होंने कहा कि 20 हजार किमी. विस्तृत भारत का जल मार्ग एक बहुत बड़ी ताकत है और भविष्य में परिवहन में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Created On :   25 Feb 2018 12:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story