2019 चुनाव: सीटों के बंटवारे को लेकर BJP और JDU के बीच सस्पेंस बरकरार
- बिहार में एनडीए दलों के बीच सीटों का बंटवारा अंतिम चरण में।
- लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार में सीटों का बंटवारा।
- सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार में NDA के दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे और बिहार के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है। हालांकि नीतीश और अमित की मुलाकात को बीजेपी नेताओं ने एक औपचारिक मुलाकात बताया है।
अंतिम चरण में सीटों का बंटवारा
दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए दलों के बीच सीटों का बंटवारा लगभग अंतिम चरण में ही है। इसी बीच नीतीश कुमार ने अमित शाह से मुलाकात कर चर्चा की। शाह से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार सीधे बिहार भवन गए। बताया जा रहा है यहां उन्होंने केसी त्यागी, प्रशांत किशोर सहित कई नेताओं से साथ बैठक की। प्रशांत किशोर के जेडीयू में शामिल होने के बाद नीतीश ने पहली बार अमित शाह से मुलाकात की है।
शाह से 17 सीटों की मांग
ये भी कहा जा रहा है कि मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने अमित शाह से जेडीयू के लिए 17 सीटों की मांग की है। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि शाह ने नीतीश की मांग मानी है या नहीं। दरअसल कुछ दिनों पहले बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी ने जो फॉर्मूला दिया था, उसके अनुसार जेडीयू के लिए 12 सीटें बिहार में और एक-एक सीट झारखंड और यूपी में देने की बात है। लोकसभा चुनाव 2014 में जेडीयू ने दो सीटें जीतीं थीं, बीजेपी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी।
सीट के लिए बीजेपी के साथ सम्मानजनक समझौता
गौरतलब है कि रविवार को पटना में हुई जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश ने कहा था, सीट को लेकर बीजेपी के साथ सम्मानजनक समझौता हो गया है। जल्द ही सीटों का ऐलान करने की बात भी कही गई थी, इसके साथ ही नीतीश ने नेताओं को किसी भी मीडिया अटकलों पर नहीं जाने की सलाह दी थी। उन्होंने आश्वास्त भी किया था, जेडीयू सम्मान के साथ चुनाव लड़ेगी। गौरतलब है कि नीतीश कुमार इलाज के लिए तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं। नीतीश रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए मंगलवार को दिल्ली एम्स में भर्ती हुए थे। इसी दौरान उन्होंने शाह के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।
Created On :   20 Sept 2018 1:39 PM IST