कपिल मिश्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना शर्मनाक : प्रियंका गांधी

No action against Kapil Mishra is shameful: Priyanka Gandhi
कपिल मिश्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना शर्मनाक : प्रियंका गांधी
कपिल मिश्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना शर्मनाक : प्रियंका गांधी
हाईलाइट
  • कपिल मिश्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना शर्मनाक : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में हो रही हिंसा के मद्देनदर भारतीय जनता दल और कपिल मिश्रा को आड़े हाथों लिया है। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।

कांग्रेस की कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद बुधवार को उन्होंने कहा कि, कपिल मिश्रा के बयान के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई न होना शर्मनाक है।

प्रियंका ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से राज्य में सतर्कता बनाए रखने को कहा है, ताकि दिल्ली की परिस्थिति उत्तर प्रदेश को प्रभावित न करें।

प्रियंका ने कहा, मैं दिल्ली के लोगों से अपील करती हूं कि हिंसा में शामिल न हों, सावधान रहें और शांति बनाए रखें। हमने उत्तर प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं से भी शांति बनाए रखने और हिंसा न फैलने देने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए कहा है।

कांग्रेस की कार्यसमिति बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली में हिंसा की परिस्थिति को देखते हुए प्रियंका ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग की।

Created On :   26 Feb 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story