- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- No need to panic in Delhi due to earthquakes: NCS Director
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में आ रहे भूकंपों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं : एनसीएस निदेशक

हाईलाइट
- दिल्ली में आ रहे भूकंपों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं : एनसीएस निदेशक
नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनएससी) के निदेशक ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हाल की भूकंपीय गतिविधियों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
निदेशक बी.के. बंसल ने कहा, हालांकि भूकंप के जोखिम को घटाने के लिए तैयारियां और शमन उपाय करना महत्वपूर्ण है।
बंसल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के जोखिम घटाने के विभिन्न शमन एवं तैयारी के उपायों पर चर्चा के लिए बुलाई गई एक बैठक में बोल रहे थे।
एनसीएस निदेशक ने कहा कि दिल्ली के भूकंपीय इतिहास और इसके भूगोल के कारण दिल्ली-एनसीआर में हल्के भूकंप का आना कोई असामान्य बात नहीं है।
हालांकि दुनिया में कोई सत्यापित प्रौद्योगिकी नहीं है, जिसके जरिए स्थान, समय और तीव्रता के संदर्भ में भूकंप का सटीकता के साथ अनुमान लगाया जा सके।
एनडीएमए ने राज्यों से अनुरोध किया है कि वे आगामी निर्माणों को भूकंप रोधी बनाने और कमजोर इमारतों के निर्माण से बचने के लिए इमारत नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंधिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाए : कांग्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: कश्मीर: पाक प्रायोजित नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 100 करोड़ की हेरोइन और 1.34 करोड़ कैश के साथ आतंकियों के 3 मददगार गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: नीतीश के मंत्री नीरज का खुलासा : लालू के 2 नहीं 3 बेटे
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएमए घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी