नोएडा : फर्जी कॉल-सेंटर का पदार्फाश, लॉकडाउन में विदेशियों को ठग रहे थे
गौतमबुद्ध नगर, 8 मई (आईएएनएस)। जिला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फर्जी कॉल सेंटर खोलकर विदेशियों को ठग रहा था। पुलिस ने 7 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मालिक सहित 4 अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
शुक्रवार को यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने दी।
उन्होंने कहा, फर्जी कॉल सेंटर सेक्टर 105 के सी ब्लाक में में चल रहा था। इस बाबत थाना 39 में एफआईआर दर्ज की गयी है। गिरफ्तार लोगों का नाम जुगल शेट्टी, निखिल शेट्टी, तौफीक, हिमेश दाडीकर, गणेश ओमप्रकाश, सैफ सैय्यद और एडवर्ड गोम्स है।
अपर पुलिस उपायुक्त के मुताबिक गिरफ्तार ठगों के कब्जे से 25 डेस्कटॉप, 23 सीपीयू व अन्य तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा वाहन जब्त किये गये हैं। इनके फरार साथियों की तलाश में कई जगह छापे मारे जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक इनके निशाने पर विदेशी लोग होते थे।
Created On :   8 May 2020 9:30 PM IST