एआईएमआईएम नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी को लेकर याचिका पर नोटिस जारी

Notice issued on petition against FIR against AIMIM leaders
एआईएमआईएम नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी को लेकर याचिका पर नोटिस जारी
एआईएमआईएम नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी को लेकर याचिका पर नोटिस जारी
हाईलाइट
  • एआईएमआईएम नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी को लेकर याचिका पर नोटिस जारी

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को हिंदू संगठन द्वारा दायर याचिका पर एक नोटिस जारी की, जिसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के तीन नेताओं पर नफरत भरे भाषण देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है।

मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल उत्तरदाताओं से जवाब तलब किया है और मामले की सुनवाई 13 अप्रैल को सूचीबद्ध कर दी।

याचिकाकर्ता हिंदूसेना ने दिल्ली पुलिस को एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी व पार्टी विधायक वारिस पठान और अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के निर्देश देने का निवेदन किया। याचिका में कहा गया कि इनके भाषणों से दिल्ली में सांप्रदायिक माहौल बढ़ा।

रविवार से उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर और गोकुलपुरी इलाकों में सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के बीच हिंसा भड़क उठी थी। हिंसा में कम से कम 38 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए।

Created On :   28 Feb 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story