ऑनलाइन खरीद सकेंगे NCERT की बुक्स

now purchase online NCERT books
ऑनलाइन खरीद सकेंगे NCERT की बुक्स
ऑनलाइन खरीद सकेंगे NCERT की बुक्स

डिजिटल डेस्क, नई दल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की किताबें अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे। NCERT ने अपना ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। पोर्टल की मदद से पेरेंट्स घर बैठे ही बुक्स खरीद सकेंगे। NCERT ने ये सुविधा किताबों को लेकर होने वाली पेशानी को देखते हुए शुरू की है।
स्कूल 8 सितंबर तक 2018-19 सत्र के लिए पुस्तकों की खरीद का आदेश दे सकेंगे और कुछ ही दिनों में विद्यार्थी या कोई भी व्यक्ति अपने स्तर पर ऑनलाइन ऑर्डर घर बैठे दे पाएंगे। 

पुस्तक के अनुपलब्धता डर होगा दूर

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि NCERT की पुस्तकों का देश भर में सही वितरण करने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है। अधिकारी के मुताबिक ये अभिभावकों और छात्रों की पुस्तक के अनुपलब्धता संबंधी डर को भी दूर करेगा। स्कूल अपने बोर्ड से संबद्धता संख्या और अन्य विवरणों के साथ एनसीईआरटी वेबसाइट पर पुस्तकों के ऑर्डर के लिए दिए गए लिंक पर सत्र 2018-19 के लिए पुस्तकों का आदेश 8 सितंबर तक दे सकते हैं। आदेश देते समय किसी तरह के भुगतान की जरूरत नहीं होगी।बुक्स कैश ऑन डिलेवरी ही की जाएंगी।

ऐसे करें ऑर्डर

जिन्हें भी किताबें चाहिए वो स्कूल की संबद्धता संख्या और दूसरी जानकारी डालकर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किताबें खरीद सकते हैं। ऑर्डर के बाद किताबें डाक के माध्यम से घर बैठे मिल जाएंगी।
 

Created On :   10 Aug 2017 12:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story