सरकार की ऐसी योजना कि अब चोरी हुए फोन हो जाएंगे बेकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. अगर आपका फोन चारी या गुम हो जाता है, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मोबाइल फोन की चोरी पर लगाम कसने के लिए सरकार एक नया कदम उठाने जा रही है, जिसके चलते अब चोरी हुए मोबाइल पर मिलने वाली सभी तरह की सर्विसेस को ब्लॉक कर दिया जाएगा। मतलब अब चोरी हुआ फोन पूरी तरह से बेकार हो जाएगा, उसका कोई इस्तेमाल नहीं कर सकेगा और काम करेगा बीएसएनएल।
CEIR सिस्टम का किया जाएगा इस्तेमाल
बीएसएनएल इस नए सिस्टम सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीआईईआर) के लिए सॉफ्टवेयर और उसे लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है। और इसके लिए बीएसएनएल को पुणे सेंटर से महाराष्ट्र में 6 महीने तक इसके पायलट प्रोजेक्ट पर एक्सपेरिमेंट करना है।
सीईआईआर का मकसद, नकली मोबाइल फोन की संख्या में कमी लाना और चोरी पर लगाम लगाना है। इस सिस्टम के आ जाने से जांच एजेंसी आसानी से इंटरसेप्शन (आवाज पकड़ने) कर सकेगी। जो कि कानूनी रूप से भी मदद कर सकेगा।
दरअसल चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल जाने के बाद चोर उसका आईएमईआई नंबर को चेंज कर देते हैं या सिम निकाल देते हैं। लेकिन अब फोन से छेड़ाछाड़ करने के बाद भी इस नए सिस्टम से उसे आसानी से ब्लॉक किया जा सकता है।
आपको क्या करना होगा?
फोन चोरी या गुम हो जाता है तो उसके लिए आपको आपके मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर बताना होगा। आईएमईआई 15 डिजिट का होता है, जिसे गलोबल इंडस्ट्री ऑर्गनाइजेशन आवंटित (एलोकेट) करती है।
Created On :   8 July 2017 11:35 AM IST