अवैध शराब दुकानों का विरोध करेगी NSUI

NSUI to oppose to illegal liquer shop
अवैध शराब दुकानों का विरोध करेगी NSUI
अवैध शराब दुकानों का विरोध करेगी NSUI

डिजिटल डेस्क,कटनी। जिले में अवैध रूप से संचालित शराब दुकानों और अवैध कारोबार को बंद कराने का जिम्मा एनएसयूआई ने उठाया है। अगस्त महीने से एनएसयूआई ने शराब दुकानों की तालाबंदी और कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाए जाने का फैसला किया है।

रविवार को एनएसयूआई ने प्रेसवार्ता कर इस बात की जानकारी दी। इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पूर्णत: शराबबंदी, स्कूलों व मंदिरों के पास से शराब दुकानों को हटाए जाने, रात में अवैध रूप से बेची जा रही शराब पर रोक लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आबकारी कार्यालय को ज्ञापन दिया था। अभी तक इस पर कोई कार्रवाई न होने से अब अगस्त महीने में तालाबंदी व जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि माधवनगर कुम्हार मोहल्ला में शासकीय जमीन पर देशी शराब दुकान को हटाए जाने दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट के दिए गए निर्देश का पालन कलेक्टर व जिला आबकारी अधिकारी नही कर रहे है।

इसके अलावा तिलक कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं में कोई सुधार न होने पर छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही कुलपति से भेंट कर छात्रों की समस्याएं उनके सामने रखेगा। साथ ही जबलपुर में आयोजित होने वाले हरिजन सम्मेलन के लिए जिले से मोहम्मद इजराइल को प्रभारी बनाए जाने की जानकारी भी दी गई।

 

 

Created On :   24 July 2017 9:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story